Poco C61 Price & Launch Date: पोको कंपनी ने अपने न्यू ब्रांड Poco C61 को लॉन्च करने की बात करी है, बता दें कि पोको अपने इस न्यू मोबाइल फोन को हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi A3 मॉडल की तरह पूरा स्पेसिफिकेशन दिया है, इसको रीब्रांडिंग करके Poco C61 का नाम दिया है।
पोको C61 आपको बेहतरीन Features और Qwality देखने को मिलेगी Poco का यह मोबाइल फोन 6.71 inch HD + Plus LCD स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलने वाला है, अगर आप भी जानना चाहते हैं, इसकी प्राइस और लॉन्चिंग डेट तथा पूरा स्पेसिफिकेशन तो आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
Poco C61 Price (Expected)
पोको कंपनी अपने न्यू पोको C61 को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च कर रही है, जिसकी प्राइस रेडमी A3 की तरह से रखी गई है, यह मोबाइल फोन आपको वेरिएंट के मुताबिक (Expected) 7,499/- रुपए से स्टार्ट है, और दूसरे Varient में 8,499/- रिस्पेक्टिवली होने वाला है, तथा मोबाइल फोन का एक और वेरिएंट 9,299/- में मिलेगा।
Poco C61 Launch (Expected)
कंपनी की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है, पोको C61 को भारत में 26 मार्च 2024 तक Online Platform पर लॉन्च कर दिया जाएगा।
Poco C61 Color
रेडमी A3 का स्पेसिफिकेशन बिल्कुल Poco C61 की तरह बनाया गया है, इसमें कलर वेरिएंट आप लोगों को सिमिलर कलर मिल जाएंगे अभी तक इसका ब्लैक कलर सामने Spot हुआ है, उसके अलावा मिडनाइट ब्लैक, ब्लू एंड ओलिव ग्रीन शेड्स यह कलर आप लोगों को दिखाई देंगे।

Poco C61 Review & Specification
Poco C61 का स्पेसिफिकेशन पूरी तरह से रेडमी A3 की तरह बनाया गया है, जी फोन में आपको 6.71 inch का FHD + LCD Display जिसका Resolution 1650*720 पिक्सल होने वाला है, 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ में 500 nits का पिक ब्राइटनेस लेवल दिया जाएगा, इसके अलावा आपको गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलने वाला है।

साथ में 5000 mAh का बिग बैट्री कैपेसिटी दिखाई देगा, 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में यह मोबाइल फोन अलग-अलग रैम और रोम वेरिएंट में आपको मिलेगा, इसमें आपको 10 वाट का वायर चार्जिंग भी देखने को मिलेगा मोबाइल फोन में रेडमी A3 की तरह ड्यूल कैमरा 8 Megapixel तथा 5 Megapixel फ्रंट सेल्फी कैमरा दिखाई देने वाला है, और मीडियाटेक हेलिओ G36 प्रोसेसर की MALI GPU दिखाई देगा।
Fact
पोको कंपनी ने इस मोबाइल फोन को हाल ही में लॉन्च किए गए, रेडमी A3 के पूरे स्पेस के साथ में बनाया है, यह मोबाइल फोन से तू से वेरिएंट और कलर वेरिएंट में दिखाई देगा, प्राइस में ज्यादा कुछ डिफरेंस नहीं है, और पूरा डिस्प्ले रैम, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर सभी चीज आप लोगों को रेडमी A3 की तरह Poco C61 के अंदर दिखाई देने वाली है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो Poco C61 Price & Launch Date आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
यहाँ भी पड़े:-