Top 5 Best Webseries 2024: इंटरनेट पर धूम मचाने वाली यह वेबसेरीज़ जरूर देखें

Rajesh Singh
5 Min Read

Top 5 Best Webseries 2024: आपने बहुत सारी वेब सीरीज देखी होगी। और आपके मन को खूब भायी भी होंगी। लेकिन इस साल 2024 की Top 5 Best Webseries 2024 हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।

Top 5 Best Webseries 2024

जो आपको बहुत ही आसानी से Amazon PrimeVideo, Netflix, पे शानदार Top 5 Best Webseries 2024 का आनंद उठा सकते हैं। इन Top 5 Best Webseries 2024 के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

1. Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series
Mirzapur

मिर्जापुर वेब सीरीज की कहानी दो परिवारों से जुड़ी है, कालीन भैया की फैमिली तथा पंडित रमाकांत की फैमिली मैं सीजन 1 में हुई लड़ाई के कारण दोनों परिवारों को आमने-सामने लाकर खड़ा किया है, सीजन 2 में कालीन भैया से पंडित का पुत्र गुड्डू अपने भाई के हत्या का बदला लेता है, यह सब देखने के बाद लगता है, कि अब सीरीज कुछ नया मोड़ लेने वाली है, और गुड्डू भैया का पलड़ा भारी होते दिखाई देने वाला है।

संभावना जाहिर की जा रही है, यह सीरीज मई – जून 2024 तक रिलीज होगी। जबरदस्त सीरीज को आप Amazone Prime पर भी बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।

2. The Family Man

The Family Man
The Family Man

इस सीरीज में श्रीकांत का रोल प्ले करते हुए मनोज बाजपेई तथा उनके टीम चीन से मुकाबला करती हुई नजर आने वाली है, इस जबरदस्त वेब सीरीज में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए देने वाले हैं, तथा श्रीकांत तथा सूची जो अलग होने का डिसीजन ले चुके हैं, उनका रिश्ता आगे क्या मोड लेने वाला है।

इस वेब सीरीज की रिलीज डेट के बारे में संभावना बताई जा रही है, कि 2025 में दिखाई देगी इस वेब सीरीज को बहुत ही आसानी से आप अमेजॉन प्राइम पर देख पाएंगे।

3. Panchayat

Panchayat
Panchayat

पंचायत वेब सीरीज एक स्नातक इंजीनियर के जीवन को दर्शाती है, जिसे अपनी इच्छा से बेहतर नौकरी नहीं मिल पाती है, तथा फिर वह एक छोटे से गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में नौकरी करता है, तथा उसे काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है ।

जबरदस्त वेब सीरीज की रिलीज डेट आने वाले 28 May 2024 को बताई जा रही है, इस वेब सीरीज को आप बहुत ही आसानी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

4. 3 Body Problem

3 Body Problem

इस जबरदस्त 3 Body Problem मैं यह दिखाया गया है, कि अलग-अलग महादेशों में दशकों की खोज की गई जिसमें पांच इंटेलिजेंट दोस्त विज्ञान के नियमों को हल करते हुए बाजू से जुड़े एक ऐसे खतरे को प्रकट करते हैं, जो पूरी दुनिया को तहस-नहस कर देता है।

इस जबरदस्त वेब सीरीज मार्च 2024 में रिलीज कर दिया गया है इस वेब सीरीज को Netflix पर बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

5. Farji

Farji
Farji

फर्जी वेब सीरीज की कहानी कर्ज में डूबे हुए सनी के नाना जी को कर्ज से बाहर निकालने के लिए सनी (Shahid Kapoor) एक गलत रास्ता चुनता है और नकली नोट बनाने का काम शुरू करता है, इस काम में उसे काफी दिक्कतें का सामना करते हुए दिखाया गया है।

जबरदस्त वेब सीरीज की रिलीज डेट के बारे में बताया जा रहा है, कि 2025 को Next Part जल्दी देखी जाएगी तथा इसे बहुत ही आसानी से देखने के लिए अमेजॉन प्राइम पर देखें।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी टॉप फाइव बेस्ट वेब सीरीज 2024 आप लोगों को पसंद आती है, तो वेब सीरीज पसंद करने वाले दोस्तों में इसको शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Read More

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *