Top 5 Crime Web Series: आपको क्राईम वेब सीरीज देखना पसंद है, तो आप लोगों के लिए इंडिया की सबसे Top 5 Crime Web Series यहां पर हम बताने वाले हैं, जिसकी स्टोरी बहुत ही बेहतरीन क्रिमिनल के ऊपर और साथ में थ्रिलर वेब स्टोरी का आनंद उठा पाएंगे, यह Web Series India में चलने वाले बेहतरीन OTT प्लेटफॉर्म की अभी तक की सबसे बेहतरीन Crime Web Series साबित हुई है।
Top 5 Crime Web Series in India
अगर आपको भी पसंद है, Crime और Thriller जैसी वेब सीरीज देखना तो Top 5 Crime Web Series आप लोगों के लिए लेकर आए हैं, जिनको आप आसानी से देख सकते हैं, जो की आप लोगों को क्रिमिनल और चोर – पुलिस वाले सभी कलाकार की तरह पसंद आने वाली है, तो इस Top 5 Crime Web Series आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
1. Criminal Justice Web Series
यह वेब सीरीज एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें आप लोगों को कोर्टरूम के अंदर होने वाले क्रिमिनल के द्वारा Crime और जस्टिस का तालमेल दिखाने वाली है, बहुत ही धमाकेदार टॉप क्रिमिनल वेब सीरीज इन इंडिया में से सबसे 1 नंबर पर आने वाली यह वेब सीरीज आप लोगों को OTT Platform Netflix, Amazon Prime Video Disney+ Hotstar पर देखने को मिलेगी, इस वेब सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं, और 4th सीजन की तैयारी चल रही है।
Casting: स्टार कास्टिंग की बात करें तो, इसके अंदर पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, मधुरिमा रॉय, अनुप्रिया गोयंका, ऋतुराज सिंह, रुचा इनामदार, जैकी श्रॉफ, दिव्यांशु भट्टाचार्य के अलावा और भी कई सारे कलाकार काफी शानदार तरीके से क्राइम और जस्टिस को प्रदर्शित करते हुए नजर आएंगे।
2. Delhi Crime Web Series
OTT प्लेटफॉर्म की सबसे बेहतरीन क्राईम Web Series Delhi Crime एक अभूतपूर्व फिल्म श्रृंखला है, जो की एक सशक्त और सस्पेंस थ्रिलर तथा मम्मी स्पर्शी और दिल दहला देने वाली मानवीय घटना को दर्शाती है, जिसमें एक कठिन सामाजिक नाटक दोनों के रूप में काम किया गया है।
यह वेब सीरीज बहुत ही बेहतरीन क्रिमिनल को पकड़ना और Crime को किस तरीके से बंद किया जाता है, इन पहलुओं पर आधारित है, जो कि आप लोगों को OTT Platfrom disney+ हॉटस्टार और Netflix पर आसानी से देखने को मिल जाएगी, इसका 1 सीजन आ चुका है और दूसरा सीजन आने वाला है।
Casting: स्टार कास्ट की बात करें तो, दिल्ली क्राइम सीजन 2 में राशि का दुग्गल, आदिल हुसैन, सैफ अली शाह, अनुराग अरोड़ा, जया भट्टाचार्य, सिद्धार्थ भारद्वाज, राजेश तेलंग, यशस्विनी दायमा, गोपाल दत्त आदि सभी कलाकारों ने Crime और जस्टिस को अच्छे से निभाते हुए कलाकारी प्रदर्शित की है।
3. Aarya Web Series
फिल्मों के बाद कई सारे फिल्म स्टार ने OTT Plaform पर अपना प्रदर्शन दिखाया है, Aarya के अंदर सुष्मिता सेन ने बहुत ही अच्छी तरीके से चुनौतियों का सामना करते हुए लीड रोल निभाया है, जिसके अंदर अपने बच्चों को नलिनी साहिब रूसियों और एसीपी यूनुस खान (विकास कुमार) से बचने की चुनौती रहती है, वह सोचती है की बड़ी ड्रग सप्लायर बन जाएगी तो अपने सारे दुश्मनों को अपनी मुट्ठी में कर लेगी।
हालांकि इस कोशिश में उसके बच्चे सफर करते हैं, इसी स्टोरी पर बेस्ड यह वेब सीरीज काफी बेहतरीन Crime और Thriller के ऊपर निर्भर करती है, अगर आप लोग इस वेब सीरीज के पूरे सीजन देखना चाहते हैं, तो यह वेब सीरीज आप लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और disney+ हॉटस्टार के अलावा और भी कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
Casating: रोल कास्टिंग की बात करें तो, Aarya वेब सीरीज के अंदर सुष्मिता सेन मैन लीड रोल निभा रही हैं, साथ में बिराती भगनी, सिकंदर खेर, चंद्रचूर सिंह, माया सर्व, विकास कुमार, वीरेन बाजी, रानी फ्लोरा सैनी के अलावा कई सारे कलाकार अपना एक्शन और क्राइम से बचने वाले रोल में भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
4. Duranga Web Series
क्राइम से भरपूर यह वेब सीरीज Duranga की कहानी हीरा जयकार पटेल (दृष्टि धामी) नामक एक क्राइम ब्रांच अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, हीरा का पति सुमित पटेल एक आर्टिस्ट है, उसकी पुलिस अफसर पत्नी अपनी जिम्मेदारियां को ठीक से निभा सके, इसलिए वह अपनी खुशी से परिवार और बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी निभाता है इसी बीच कई सारे उलट फेर इस वेब सीरीज में होते हैं।
जहां पर Crime और अच्छी रहा की लड़ाई लड़ी जाती है, Duranga Web Series को बहुत ही अच्छी तरीके से दृष्टि धामी ने अपना Personal समझकर निभाया है, इस वेब सीरीज में काफी ज्यादा अच्छी स्टोरी और Crime और थ्रिलर थ्रिलर से भरी हुई, यह वेब सीरीज आप लोगों को OTT Platform Netflix और disney+ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
Casting: स्टार कास्टिंग की बात करें तो, Duranga Web Series के अंदर आप लोगों को गुलशन दिव्य (दृष्टि धामी) अमृतसर ,अभिजीत खंडके, कर दिव्या सेट, हीरा मिश्रा, राजेश खट्टर, जाकिर हुसैन इस तरह के सभी कलाकार बहुत ही अच्छी भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
5. Scam 1992 Web Series
हर्षद मेहता के ऊपर बनी हुई, यह वेब सीरीज Sony LIV पर आप लोगों को दिखाई देती है, इस वेब सीरीज में 9 एपिसोड है, जो की बहुत ही रोमांचक जीवनी है, जो की बहुत बड़ा फ्रॉड बाजी गेम लगभग 500 करोड रुपए का बैंड फ्रॉड सामने आने के साथ शिखर पर पहुंचती है, और एक प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए खत्म होती है ।
यह देवाशीष बसु और सुचेता दलाल की Book The Scam पर आधारित वेब सीरीज आप लोगों को क्राइम Scam और फ्रॉड जैसी चीजों के लिए अवलोकन करवाती है, यह वेब सीरीज आप लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है, अगर आप इसके पूरे एपिसोड देखना चाहते हैं, तो आपको यह Web Series OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, सोनीलिव, disney+ हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर पर आसानी से मिल जाएगी।
Casting: स्टार कास्टिंग की बात करें तो, इसके अंदर में लीड रोल में सीरिया धनवंतरी, अंजलि बारोट, चिराग बोहरा, प्रत्येक गांधी, हेमंत खेर अनंत, महादेवन निखिल, द्विवेदी वृंदा, त्रिवेदी केके रैना जैसे बहुत ही बेहतरीन कलाकार अपने-अपने लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगी है, तो आप इस Top 5 Crime Web Series आर्टिकल को क्राईम, थ्रिलर और ऐसी रोचक कहानियों के बारे में पसंद रखने वाले दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Read More:- Ullu Web Series 2024: Top 10 New Releases On The Ullu App