Redmi A3: कम कीमत में बेहतरीन Features, लेदर टेक्सचर बैक पैनल के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च!

Rajesh Singh
5 Min Read

Xiaomi कंपनी एक बार फिर कम बजट में अपना Smartphone Redmi A3 लॉन्च करने वाला है, यह शानदार स्मार्टफोन 10000 से कम कीमत में आने वाला है, यह मोबाइल फोन उन यूजर्स के लिए बिल्कुल बढ़िया है।

जो कम Price में अच्छे Features वाला Smartphone फोन की खोज कर रहे हैं, 90 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन स्मार्टफोन में दि गई है, तथा इसमे में हाॅलो Design के साथ लेदर टेक्सचर बैक पैनल और सर्कुलर कैमरा दिया जा रहा है, तथा पता इसमें जबरदस्त दमदार बैटरी मिलेगी। इस लाजवाब फोन की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक Visit करें।

Redmi A3 Launch Date In India

रेडमी A3 स्मार्टफोन की Launch Date के बारे में बात की जाए, तो यह फोन बहुत ही कम कीमत में 14 February ( India ) 2024 में लॉन्च कर दिया गया है, आपको यह स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से Flipkart, Amazon तथा और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर से Purchase कर सकते हैं।

Redmi A3 Price In India

रेडमी A3 स्मार्टफोन की Price की बात करें तो इस फोन की कीमत बहुत ही कम है, कंपनी ने तीन काॅन्फीग्रेशन मैं लॉन्च किया है, इस लाजवाब स्मार्टफोन की Starting Price ₹7299/- है जिसमें आपको 3 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

तथा 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट आपको ₹8299/- में तथा 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट ₹9299/- की मिलेगी। यह स्मार्टफोन आपके बजट के मुताबिक बनाया गया है।

Redmi A3 Colour

Redmi A3 Colour

रेडमी A3 मोबाइल फोन में कंपनी ने 3 Colour Option दिए गए हैं, जो इस प्रकार है Olive Green, Midnight Black, तथा Lake Blue यह Colours स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट दिखाता है।

Redmi A3 Display

रेडमी A3 स्मार्टफोन की Display की बात की जाए, तो इस फोन में कंपनी ने Big Size 6.7 Inch का LCD Display दिया है, 90Hz Refresh Rate Support के साथ दिया जा रहा है, यह स्मार्टफोन Media Tek Helio G36 प्रक्रिया पर काम करता है, Redmi A3 की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass 3 दिया है।

Redmi A3 Camera

Redmi A3 Camera

रेडमी A3 मोबाइल के कैमरे के बारे में जाने तो इस Smartphone में आपको 8 Megapixel का Main Lense वाला Dual रियर कैमरा मिलता है, इसमें एक AI लेन्स भी मिलता है, फोन में 5 Megapixel का Selfie Camera दिया गया है।

Redmi A3 Battery & Charger

रेडमी A3 मोबाइल फोन में Device को Power देने के लिए बहुत ही शानदार Big Battery Capacity 5000 mAh चार्जिंग में USB C -Type का चार्ज दिया गया है, Pre – Loaded Android 14 पर यह हेडसेट काम करता है, इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन Fingerprint Sensor दिया है।

Redmi A3 Network Connectivity

बहुत ही बेहतरीन Connectivity के साथ में इस मोबाइल फोन में आपको GSM/HSPA/LTE टेक्नोलॉजी मिलने वाली है, उसके अलावा Wi-Fi – 802, ब्लूटूथ 5.0, पोजिशनिंग GPS, Glonass, BDS का मिल जाएगा।

हमारे द्वारा बताए गए Xiaomi कंपनी के Redmi A3 Price & Launch Date In India की जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें तथा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *