Poco X6 Neo Price & Launch: 20GB RAM वाला फ़ोन सबको देगा टक्कर मार्केट में जल्द देखने को मिलेगा !

Rajesh Singh
6 Min Read

Poco X6 Neo Price & Launch: पोको एक चीन की कंपनी है, POCO निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपने Poco की X सीरीज के एक नए Phone को भारत में लॉन्च किया है, जैसे यह फोन मार्केट में आया है, काफी हलचल मच चुकी है, आप सभी को बता दें X सीरीज का यह Smartphone भारत में जब से लांच हुआ है।

Poco X6 Neo जिसका 20 GB RAM और 5000 mAh का बैटरी बहुत शोर मचा रहा है, Poco X6 Neo Price & Launch Date in India 2024 और स्पेसिफिकेशन अगर आप लोग जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Poco X6 Neo Full Specifications

पोको का यह मोबाइल फोन Android V14 पर बेस्ड होने वाला है, तथा Mediatek Dimensity के चिपसेट के साथ में आपको 2.4 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor इस मोबाइल फोन में मिल जाएगा, 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh की Battery के साथ 5G कनेक्टिविटी में यह फोन सबको पीछे छोड़ चुका है, इसका पूरा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिएगा।

FeatureSpecification
Display Size6.67 Inches
Display TypeOLED Screen
Resolution1080*2400 Pixels
Pixel Density395 PPI
Brightness1000 NITS
Refresh Rate120 HZ
Camera Setup (Rear)108 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording2K @ 60fps
Front Camera16 MP
ProcessorMediatek Dimensity 6080, Octa Core (2.4 GHz)
RAM12 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Internal Storage
Memory Card SlotNot available
Connectivity5G, 4G, 3G, 2G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi
Charging33W Fast Charging
Battery Capacity5000 mAh
Charger TypeType C
Launch Date (Expected)March 20, 2024
Expected Price₹23,990

Poco X6 Neo Display

Poco X6 Neo मोबाइल फोन में Display Size 6.67 Inches का होने वाला है, OLED Screen Display 1080*2400 Pixel Resolution के साथ 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 1000 NITS का ब्राइटनेस, रिफ्रेश रेट 120 HZ का आप लोगों को मिलने वाला है, इसका डिस्प्ले टाइप Punch Hole होगा।

Poco X6 Neo Camera

सबसे धांसू कैमरे की बात करें तो, इसके अंदर 108 Megapixel + 2 Megapixel Dual Camera Setup आप लोगों को मिलेगा जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग 2K @ 60fps है, साथ में Selfie के लिए बेहतरीन 16 MP का Camera आप लोगों को दिया जाएगा।

Poco X6 Neo Technical

टेक्निकल तौर पर बात करें तो फोन के अंदर आप लोगों को Mediatek Dimensity 6080 का चिपसेट प्रोसेसर 2.4 GHz, Octa Core Processor और 12 GB + 8 GB Virtual RAM के साथ में 256 GB Internal Storage आप लोगों को मिल रहा है, थोड़ी दुख की बात यह है की मेमोरी कार्ड स्लॉट आपको इसमें देखने को नहीं मिल पाएगा।

Poco X6 Neo Connection

कनेक्टिविटी की बात करें तो नेटवर्क टाइप 5G सपोर्टेड इन इंडिया इसके अलावा 2G 3G और 4G आप लोगों के लिए अवेलेबल रहेगी ब्लूटूथ इसके अंदर भी 5.3 का होने वाला है वाई-फाई भी सेटअप आप लोगों के लिए अवेलेबल रहेगी यस में मांस स्टोरेज डिवाइस यूएसबी चार्जिंग आप लोगों को दिखाई देने वाला है।

Poco X6 Neo Battery & Charger

सबसे दमदार और धांसू Capacity वाली 5000 mAh की बैटरी के साथ Poco Company इस फोन को भारत में लॉन्च कर रही है, जिसका चार्ज 33 वोट का फास्ट चार्ज होने वाला है, रिवर्स चार्जिंग की इसमें आपको सुविधा नहीं मिल पाएगी Charger Type C आप लोगों को दिखाई देगा।

Poco X6 Neo Price & Launch Date in India 2024

Poco X6 Neo Price & Launch Date in India 2024 कंपनी ने इस मोबाइल फोन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, पर कुछ सूत्रों के मुताबिक पता चला है, कि यह फोन भारत में 20 मार्च 2024 को लांच होने वाला है।

Poco X6 Neo Price in India 2024

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹23990 रुपए होने वाली है जो कि इस वेरिएंट के मुताबिक एक अच्छी कीमत साबित हो रही है।

हमारे द्वारा बताए गए पोको x6 न्यू लॉन्च डेट इन इंडिया और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गई जानकारी अगर आप लोगों को पसंद आई है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *