OnePlus 13 के इस फ़ोन में मिलेगा 200MP कैमरा और 12GB रैम 50MP सेल्फी कैमरा, जल्द होगा लॉन्च

Vishnu Singh
4 Min Read

OnePlus 13 Leaked: वनप्लस अपनी 13 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, OnePlus 13 को नए डिजाइन और कैमरा फीचर्स के साथ मार्केट में उतरेगी आप सभी को बता दे, की बेहतरीन लुक और 6.8 inch Big Display के साथ में Tripple कैमरा इस मोबाइल फोन में आप लोगों को दिया जाने वाला है।

यह मोबाइल फोन 5G Spported in India होगा अगर आप भी जानना चाहते हैं, Price, Launch Date और स्पेसिफिकेशन तो आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पड़े।

OnePlus 13 Price (Expected)

वनप्लस के इस स्मार्टफोन OnePlus 13 की Price फिलहाल के लिए Expected Price 64,990/- रुपए भारतीय बाजार में रखी गई है।

OnePlus 13 Launch Date (Expected)

अभी वनप्लस 13 की कोई फिक्स डेट सामने नहीं आई है, फिर भी सूत्रों के मुताबिक पता चली जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन अक्टूबर 2024 में भारतीय बाजार के ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आप लोगों को दिखाई देगा।

OnePlus 13 Review & Specification

ऑक्सीजन OS 13 पर कार्य करने वाला वनप्लस 13, 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन अगर आप लोग नजर डालें तो, इस मोबाइल फोन में आप लोगों को Android V15, फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के साथ में 6.8 inches LTPO AMOLED Screen Display जिसका रेजोल्यूशन 1440*3168 Pixel होगा, जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा डिस्पले टाइप पंच होल डिस्प्ले में आपको मिलेगी।

OnePlus 13 Review
OnePlus 13 Review

साथ में ही पिक्चर्स क्लिक करने के लिए बेहतरीन Tripple Rear Camera Setup 50MP + 50MP + 50MP का होने वाला है जो की 8k@24FPS UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है, Selfie के लिए 50 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है।

इसके अलावा टेक्निकल बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 2 का चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ में 12 GB RAM + 256 GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ में यह 5G सपोर्टेड इन इंडिया साथ में 4G, 3G, 2G सपोर्टेड अलसो रहेगा, मोबाइल फोन की जिंदगी बनाने के लिए Big Capacity 5500 mAh बैटरी दी जाने वाली है, जो की 120 Watt SuperVooc चार्जिंग के साथ में होगी मोबाइल फोन में आप लोगों को ब्लूटूथ, यूएसबी C टाइप, वाई-फाई कनेक्टिविटी सहित काफी ज्यादा सेंसर दिए जाने वाले हैं।

Fact

खासतौर पर फैक्ट की बात करें तो मोबाइल फोन में Sony Lite 808 (50 मेगापिक्सल का कैमरा) आपको मिलेगा इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्टेड नहीं रहेगा साथ में कनेक्टिविटी में IR Blaster और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग रहेगा।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो OnePlus 13 Leaked आर्टिकल को दोस्तों में शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *