Yamaha R15 V4 लॉन्च नए कलर के साथ देखते ही हो जाएगा प्यार, शानदार EMI Plan के साथ लाये अपने घर!

Vishnu Singh
6 Min Read

यामाहा कंपनी की तरफ से नई लांच होने वाली Yamaha R15 V4 काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में चर्चा में आ रही है, इस बाइक का अनुमानित बजट ₹2 Lack बताया जाता है।

जो की Sporty Look बाइक है, नए साल के अवसर पर Yamaha Company ने इस बाइक को और भी बेहतरीन और स्टाइलिश बनाया है, साथ में ही रंगों में भी काफी बदलाव किया है।

और यह बाइक बहुत ही जल्द 2024 में आपको मार्केट में दिखाई देने वाली है, आगे Yamaha R15 V4 बाइक की और जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।

Yamaha R15 V4 EMI Plan

यामाहा R15 V4 बाइक के नए EMI Plan की बात करें तो, यह बाइक की Matelic Red Variant जो की नई दिल्ली OnRoad एक्स शोरूम कीमत 2.08 Lack रुपए बताई जाती है।

इस बाइक को आप बहुत ही काम एमी प्लान EMI Plan  के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें आपको कम से कम 28000 रुपए की Down Payment करनी होगी और ₹4000 रूपए की माह क़िस्त के साथ लाये अपने घर।

और उसके साथ ही 36 महीने के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 5688 रुपए की हर माह की किस्त जमा करके Yamaha R15 V4 को आप अपने घर ला सकते हैं।

ध्यान रहे यह प्लान आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है इस प्लान की ओर जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Yamaha R15 V4 Features list

Yamaha R15 V4 की खूबियां में देखा जाए, तो इसमें बेहद Atractive Function  दिए गए हैं, बात करें तो सिंगल BI, LED हेडलाइट, LED Tell लाइट, LCD कंसोल, Digital स्पीडोमीटर Tuen LED DRLS एलसीडी डिस्पले, Digital ऑडोमीटर, Dual चैनल ABS इसके साथ में ही Mobile Connectivity और Incoming Call Alert जैसे कई सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं।

इसके अलावा मुख्य फीचर्स में हैलोजन टाइप टर्न इंडिकेटर, SMS Alert जैसे शानदार Features बाइक में ऐड करने पर इसको और भी शानदार बना रहे हैं।

Yamaha R15 V4 Full Specifications

Yamaha R15 V4 Full Specifications
Yamaha R15 V4 Full Specifications
Yamaha R15 V4 Specifications
Engine Displacement155 cc
Engine TypeAir-cooled
Max Power18.4 PS @ 10000 rpm
Fuel Tank Capacity11 L
Claimed Mileage55.20 kmpl
Starting Price (Ex-showroom)Rs 1.82 Lakh
Maximum Price (Ex-showroom)Rs 1.97 Lakh
Variants AvailableFive
Ground Clearance170 mm
Emission TypeBS6
Gear Box6 Speed
Fuel TypePetrol
ABSDual Channel
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

Yamaha R15 V4 Engine

Yamaha R15 V4 के Engine की बात करें तो, इस बाइक में आपको 155 CC का Single Cylender लिक्विड कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्टर Engine दिया जाएगा, जो की मैक्सिमम पावर 10000 RPM की पावर और 7500 RPM पर बार 14.2mm की पावर निकाल देने का दावा करता है, इस शानदार बाइक में 6 Speed Gearbox लगाए गए हैं जो कि इसकी स्पीड को और भी शानदार बढ़ावा देते हैं।

Yamaha R15 V4 Suspension

Yamaha R15 V4 बाइक के Suspension में सस्पेंशन को संचालित करने के लिए Front Side में 37 mm UPSID Down Fork Suspension और Back Side रेयर मोनो शौक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।

Yamaha R15 V4 Suspension

इसके अलावा इसके अंदर ALVA Breaking के कार्यों को करने के लिए फ्रंट की ओर 282mm सिंगल डिस्क ब्रेक रखा गया है, साथ में ही पीछे की तरफ 220mm का सिंगल डिस्क ब्रेक ब्रेक का प्रयोग किया गया है, इसलिए यह बाइक बहुत ही गजब का रेसिंग परफॉर्मेंस दिखने में सक्षम है।

Yamaha R15 V4 Price

भारतीय बाजार में Yamaha R15 V4 Price की बात करें तो, यह बाइक स्टार्टिंग रेट ₹200000 से 2.08 Lack रुपए तक जा सकती है, यह एक अनुमानित Price है जो की सूत्रों के मुताबिक पता चली है।

Yamaha R15 V4 Rivals

Yamaha R15 V4 का मुकाबला अगर भारतीय बाजार की Bike में कोई कर सकता है, तो वह KTM 200 Duke और Bajaj Pulsar RS 200 जैसी बाइक कर सकती हैं, क्योंकि इन बाइक का Engine बहुत ही जबरदस्त ह।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को पसंद आती है, या फिर आप Yamaha R15 V4 को नए साल पर अपने घर में लाना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरुर दीजिएगा धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *