Bajaj Chetak Premium 2024 बेहतरीन फीचर्स और 127KM एवरेज के साथ हुई लॉन्च, जाने इसके बारे में!

Rajesh Singh
5 Min Read

इलेक्ट्रिकल स्कूटर को भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं पर Bajaj ने एक और कदम आगे बढ़ते हुए Bajaj Chetak Premium नाम के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने की बात करी हैं।

जिसमें पहले Bajaj Chetak Premium और दूसरा Bajaj Chetak Urban दोनों स्कूटर अपने-अपने दमदार Features के साथ मार्केट में लॉन्च होकर तबाही मचा रहे हैं।

बजाज चेतक प्रीमियम के बारे में हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस स्कूटर में हमें Bajaj Company की तरफ से काफी सारे नए-नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Bajaj Chetak Premium Electric Scooter आप लोग 2024 में खरीदने की सोच रहे हैं, तो स्कूटर की Price, Launch Date और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी इस आर्टिकल में जान पाएंगे।

Bajaj Chetak Premium Design

बजाज चेतक प्रीमियम में आप लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर बहुत ही गजब का Design देखने को मिलेगा, बजाज चेतक का जो पुराना स्कूटर है। उसी को काफी हद तक Modify करके बजाज चेतक प्रीमियम बनाया गया है। जो की बहुत ही Classic Look दे रहा है।

इसको एक मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है, यह एक EV Scooter पर हमें Metal Body दिखाएगा, स्कूटर में हमें LED Light उसके साथ 5.0 का Digital Instrument Culster भी देखने को मिलने वाला है।

Bajaj Chetak Premium Features

इस Electic Scooter के फीचर्स में हम आपको बता दें,कि बजाज ने अपनी तरफ से बहुत ही शानदार Advance Features को ऐड किया है, जिस्म 5.0 का बिग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलाया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक Tecpac भी शामिल किया गया है।

Bajaj Chetak Premium

पर यह है कस्टमर की पसंद के ऊपर है, वह गाड़ी से लेता है। तो इस स्कूटर में खास तौर पर रिवर्स मोड, ऑन स्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर को ऐड किया है।

Scooter NameBajaj Chetak Premium
Battery Capacity 3.2 kWh
Battery Full Charging Time4.5 Hours
Range127 km
Top Speed73 km/h
Weight 134 Kg
Bajaj Chetak Premium 2024 RivalsTVS iQube Electric, Ola S1, Ather 450x,
Price (ex showroom)₹ 1,35,463

Bajaj Chetak Premium Battery

Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी की बात करें, तो इसमें आपको बहुत ही शानदार दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैटरी मिलने वाली है, जो की 3 KW का बैटरी रहेगा, और यह एक IP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी है।

जो की 0 से 100 तक फुल चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लगता है, और 127 किलोमीटर का बिग रेंज चलने का आपको दिया जाएगा, इसका Maximum Speed 63 Kmph से बढ़कर 73 Kmph टॉप स्पीड हो चुका है।

इस स्कूटर में आपको 800 Watt का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है, साथ में इस स्कूटर में आपको 4 Kw का पिक पावर जेनरेट करने की क्षमता और 16 NM का पिक टॉर्क भी देखने को मिलने वाला है।

Bajaj Chetak Premium Launched

Bajaj Chetak Premium 2024 भारत के अंदर 9 जनवरी 2024 को लॉन्च हो चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत पिछली इलेक्ट्रिक स्कूटर से 14 से 15000 रुपए ज्यादा बताई गई है।

Bajaj Chetak Premium Prices

Bajaj Chetak Premium का भारतीय मार्केट में Price मालूम किया जाए, तो यह स्कूटर 9 जनवरी 2024 से मार्केट में आ चुकी है। और पिछले स्कूटर की कीमत 1,35000 रखी गई थी पर Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹15000 बढ़कर रखी गई है। यह इसमें बताए गए वेरिएंट के हिसाब से सही कीमत हो सकती है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगती है, तो अपना कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को दोस्तों के शेर दोस्तों के साथ साझा करें और कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करें धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *