इलेक्ट्रिकल स्कूटर को भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं पर Bajaj ने एक और कदम आगे बढ़ते हुए Bajaj Chetak Premium नाम के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने की बात करी हैं।
जिसमें पहले Bajaj Chetak Premium और दूसरा Bajaj Chetak Urban दोनों स्कूटर अपने-अपने दमदार Features के साथ मार्केट में लॉन्च होकर तबाही मचा रहे हैं।
बजाज चेतक प्रीमियम के बारे में हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस स्कूटर में हमें Bajaj Company की तरफ से काफी सारे नए-नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Bajaj Chetak Premium Electric Scooter आप लोग 2024 में खरीदने की सोच रहे हैं, तो स्कूटर की Price, Launch Date और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी इस आर्टिकल में जान पाएंगे।
Bajaj Chetak Premium Design
बजाज चेतक प्रीमियम में आप लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर बहुत ही गजब का Design देखने को मिलेगा, बजाज चेतक का जो पुराना स्कूटर है। उसी को काफी हद तक Modify करके बजाज चेतक प्रीमियम बनाया गया है। जो की बहुत ही Classic Look दे रहा है।
इसको एक मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है, यह एक EV Scooter पर हमें Metal Body दिखाएगा, स्कूटर में हमें LED Light उसके साथ 5.0 का Digital Instrument Culster भी देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Chetak Premium Features
इस Electic Scooter के फीचर्स में हम आपको बता दें,कि बजाज ने अपनी तरफ से बहुत ही शानदार Advance Features को ऐड किया है, जिस्म 5.0 का बिग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलाया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक Tecpac भी शामिल किया गया है।
पर यह है कस्टमर की पसंद के ऊपर है, वह गाड़ी से लेता है। तो इस स्कूटर में खास तौर पर रिवर्स मोड, ऑन स्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर को ऐड किया है।
Scooter Name | Bajaj Chetak Premium |
Battery Capacity | 3.2 kWh |
Battery Full Charging Time | 4.5 Hours |
Range | 127 km |
Top Speed | 73 km/h |
Weight | 134 Kg |
Bajaj Chetak Premium 2024 Rivals | TVS iQube Electric, Ola S1, Ather 450x, |
Price (ex showroom) | ₹ 1,35,463 |
Bajaj Chetak Premium Battery
Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी की बात करें, तो इसमें आपको बहुत ही शानदार दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैटरी मिलने वाली है, जो की 3 KW का बैटरी रहेगा, और यह एक IP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी है।
जो की 0 से 100 तक फुल चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लगता है, और 127 किलोमीटर का बिग रेंज चलने का आपको दिया जाएगा, इसका Maximum Speed 63 Kmph से बढ़कर 73 Kmph टॉप स्पीड हो चुका है।
इस स्कूटर में आपको 800 Watt का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है, साथ में इस स्कूटर में आपको 4 Kw का पिक पावर जेनरेट करने की क्षमता और 16 NM का पिक टॉर्क भी देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Chetak Premium Launched
Bajaj Chetak Premium 2024 भारत के अंदर 9 जनवरी 2024 को लॉन्च हो चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत पिछली इलेक्ट्रिक स्कूटर से 14 से 15000 रुपए ज्यादा बताई गई है।
Bajaj Chetak Premium Prices
Bajaj Chetak Premium का भारतीय मार्केट में Price मालूम किया जाए, तो यह स्कूटर 9 जनवरी 2024 से मार्केट में आ चुकी है। और पिछले स्कूटर की कीमत 1,35000 रखी गई थी पर Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹15000 बढ़कर रखी गई है। यह इसमें बताए गए वेरिएंट के हिसाब से सही कीमत हो सकती है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगती है, तो अपना कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को दोस्तों के शेर दोस्तों के साथ साझा करें और कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करें धन्यवाद।
Read More:-
- Yamaha R15 V4 लॉन्च नए कलर के साथ देखते ही हो जाएगा प्यार, शानदार EMI Plan के साथ लाये अपने घर!
- Harley Davidson X350 ने मार्केट में कर दिया कमाल लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर!
- KTM Duke 125 New Year Offer ले जाए घर 5,867 रुपया की क़िस्त पर, कंपनी ने दिया गजब EMI प्लान जल्दी करे सिमित समय के लिए