Propose Day Shayari: जिसका भी नया-नया रिलेशन बनने जा रहा है, काफी टाइम से Dating कर रहे हैं, और वह अपने Partner को Propose करना चाहते हैं, तो उनके लिए Propose Day Best Shayari हम लोग लेकर आए हैं।
जहां पर आपको बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन देखने को मिलेगा अगर आप भी चाहते हैं। शायरियों का लुफ्त और मजा उठाना तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Propose Day 8 फरवरी को होने वाला है, आप सभी अपने पार्टनर को Propose Day के दिन बेहतरीन शायरी भेजने का सोच रहे होंगे, तो आप लोग जैसे ही सर्च करते हैं।
तो Propose Day Best Shayari आप लोगों के लिए बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन हम लोग लेकर आए जहां पर एक से बढ़कर एक शायरी आप लोगों को मिल जाएगी।
प्रपोज डे के दिन आप लोग अपने पार्टनर को यहां से शायरी उठाकर भेजेंगे तो वह काफी खुश होगी यह शायरी का कलेक्शन आप लोगों के लिए ढूंढ के लाए हैं जहां अपने पार्टनर को एक नए अंदाज में आप Propose कर सकते हैं।
Propose Day Shayari In Hindi Girlfriend/Boyfriend !
”कुछ देर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे,
समझो न तुम जिसे आंखों से , वो बात मुह से जुबानी कह देंगे !!”
”अगर आपने मुझे लाखो में चुना है ,
तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!”
”ज़ीदगी में कुछ अधूरा से लगता था,
आपके आने से पूरा हो गया है वो !!”
”एक वादा है हमरा तुमसे ,
साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा कंसम से !!”
”इश्क़ करो पर न करो कसमे वादे ,
दिल तोड़ जाते है वो , जो दिखते है सीधे साधे!!”
”दुनिया की नज्ज़रो से छुपाकर रखूंगा,
में वादा करता हूँ, मैं तुम्हे हर बाला से बचा कर रखूंगा !!”
”हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी न सोचना के भूल जाएँगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे”
”हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म एक जान होंगे,
आओ कर ले ये वादा, हम कभी न जुड़ा हंगे.!!”
”हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ , ये वादा है !!”
”खुशबू की तरह तेरी हर सांस में , प्यार अपना बसाने का वादा है ,
रंग जितने है मोहब्बत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है .!!”
”सुना है वो जाते हुए कह गए की, अब तो हम सिर्फ तुम्हारे खवाबो में आएंगे ,
कोई कह दो , उनसे की वो वादा करे ,हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जाएंगे”
”वादा करो की हाथ छुड़ाकर न जाओगे,
वादा करो की सात जन्म तक रहेगा इश्क़ !!”
”लो हमारा जवाब ले जाओ,
ये महकता गुलाब ले लाओ !!”
”एक वादा कर रहा हूँ आपसे ,
हर किया वादा निभाउंगा सनम !!”
”पल पल साथ निभायएगे, एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे,
वादा है गम को तेरे पासभी न आने देंगे, बस खुशिया तुझ पर लुटाएंगे”
”रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे किनते भी आये ज़िन्दगी में गम, रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम !!”
”फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !”
Happy Propose Day My Love!
”मैं सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूं,
एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।”
Happy Propose Day Dear !
”मेरी सारी हसरतें मचल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे डियर !”
”दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है!”
हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Propose Day Best Shayari Collection 2024 आप लोगों को कैसा लगा अगर पसंद आया है, तो अपने दोस्तों के पास और अपने वैलेंटाइन के पास इन सारी को शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।