Promise Day Shayari In Hindi: हम आपके लिए Promise Day Best Shayari Hindi 2024 का Collection लेकर आए हैं। जब कभी खुद को तन्हा पाओगे साथ अपने देखना हमको पाओगे, वादा है, लाएंगे हम इतनी खुशियां, तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे।
Valentine Week प्यार के महीने का 5th दिन 11 February को मानते हैं, Promise Day हर Couples या Lovers के लिए बहुत ही खास दिन होता है, इस दिन यह एक दूसरे को Promise करते हैं।
और उनको स्पेशल फील करवाते हैं, जिससे प्यार करने वालों में प्यार और बढ़ जाता है, Many Types Of Shayari Include In This Article So Please Read To End Of The Article.
Promise Day Shayari In Hindi 2024
”निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।”
”मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।”
”ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।”
”एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी,
चलता रहेगा युही अपने प्यार का कारवाँ,
और ये प्यार का कारवाँ कभी रुकेगा नहीं।”
”मैं वादा करता हूँ तुमसे आज की तुम्हें यु ही चाहता रहूँगा,
तेरी हर ख़ुशी पर मैं अपनी जान कुर्बान कर दूंगा,
बस चाहता हूँ मैं तुमसे बस एक चाहत का वादा,
समेट ना सकूं जिसे मैं क़यामत तक,
कसम तुम्हें मेरी मोहब्बत की मुझे बस इतना प्यार दे देना”
”हम जब भी साथ होंगे
दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे।”
”ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।”
इस article में हमारे द्वारा की गई Promise Day Best Shayari Hindi 2024 का collection आपको पसंद आया है तो इसे अपने पार्टनर को वादा करते समय बोले या फिर अपने वैलेंटाइन तथा दोस्त को शेयर करें धन्यवाद।