Child Aadhar Card Kaise Banaye: घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनाएं 10 मिनट में इस वेबसाइट के जरिये

Payal Sharma
4 Min Read

Child Aadhar Card Kaise Banaye: आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य है, प्रधानमंत्री द्वारा कई ऐसी योजनाएं चालू कर दी जाती हैं, जिससे कि बच्चों से लेकर बड़ों तक का Aadhar Card बनवाना अनिवार्य हो चुका है, अगर आपके घर में कोई सा भी बच्चा हुआ है, तो आप उसका तुरंत आधार कार्ड बनवा ले, Aadhar Card बनवाने के लिए आप लोग इधर-उधर भटकते हैं।

तो आप लोगों को यहां पर हम कुछ अलग तरीकों से Aadhar Card कैसे बनाया जा सकता है, बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं ? 5 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनेगा ? 18 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों का आधार कार्ड भी आप बनवा सकते हैं ? तो आप लोगों को इस Child Aadhaar Card Kaise Banaye आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ लेना है।

Child Aadhar Card Kaise Banaye Online

Child Aadhar Card Kaise Banaye Online
Child Aadhar Card Kaise Banaye Online

बच्चों का Aadhar Card बनाने के लिए आप सभी को कई सारे तरीके मिल जाएंगे, आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, आप लोग अपने घर पर बैठकर भी इस आधार कार्ड को बनवा सकते हैं, या फिर आप बाहर सरकारी दफ्तरों में जाकर भी आधार कार्ड को बना सकते हैं, हम आपको नीचे यहां पर सभी चीजों के बारे में पूरी तरह से जानकारी देने वाले हैं।

Eligibility Criteria For Child Aadhaar Card

चाइल्ड आधार कार्ड का क्राइटेरिया एलिजिबिलिटी चेक की जाए तो इसमें आप लोगों को मुख्य दो बातों का ध्यान रखना है –

सबसे पहले बच्चा और उसके माता-पिता, तीनों ही भारत के निवासी होना अनिवार्य है।

माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र या हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप होना अनिवार्य है।

How To Apply Child Aadhar Card

Online Aadhaar Card बनाना चाहते हैं, बहुत ही सरल है, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक यह मौका आप लोगों को दे रहा है, इसके जरिए आप Online Aadhaar Card बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Instruction को फॉलो करें –

1. Indian Post Payment Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचे।

2. यहां पर Child Aadhaar Card Enrollment पर क्लिक करें।

3. फार्म में दी गई सभी जानकारी Name, Address, Mobile Number सभी को अच्छी तरह से भरें।

4. सभी जानकारी को Fill करने के बाद Submit करें।

5. इसके बाद आपके पास Indian Post Payment Bank द्वारा एक कॉल किया जाएगा, उसे कॉल को रिसीव करें अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कारण और आधार कार्ड के लिए आपको कांटेक्ट किया जाएगा।

”जिन बच्चों का उम्र 5 साल से कम है, उनका आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड पर आधारित गतिविधियों द्वारा बनाया जाता है, बच्चों का आधार को बोल आधार भी आप लोग कह सकते हैं, इन बच्चों का Birth Cerficate देना अनिवार्य है, और 5 साल की उम्र से अधिक वालों के लिए Fingerprint और Iris वाला Option दे दिया जाता है”।

हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अगर आप लोगों को पसंद आती है, तो Child Aadhaar Card Kaise Banaye आर्टिकल को ज्यादा ज्यादा शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *