Aadhar Card Apply UIDAI से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं 2024

Payal Sharma
3 Min Read

बच्चों का Aadhar Card बनाने के लिए अब आप लोगों को गवर्नमेंट ने आधिकारिक वेबसाइट UIDAI से डायरेक्टली प्रक्रिया दे दी है, अब आप लोग अपने घर पर बैठकर ही UIDAI की मदद से बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बना सकते हैं।

यूआइडीएआइ (UIDAI) की मदद से आप लोग बच्चों का Aadhar Card बनाना चाहते हैं, उसके लिए आप लोगों को बच्चों से संबंधित डॉक्यूमेंट अपने पास में रखने होंगे अगर आप लोग भी चाहते हैं, आधार कार्ड बनाना तो प्रक्रिया को जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Aadhar Card Eligiblity & Document

एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट की बात करें तो आप लोगों के लिए नीचे लिस्ट दी गई है, उसमें पढ़कर आप एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट चेक कर सकते हैं।

  • बच्चे और उसके माता-पिता को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप।
  • माता-पिता का आधार कार्ड।

यह सभी दस्तावेज अगर आपके पास में है, तो आप घर बैठे UIDAI की मदद से बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

UIDAI से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं

आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI के द्वारा Aadhar Card बनाने के लिए आप लोगों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

2. आधार Enrollment के लिए Appointment Book वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपॉइंटमेंट बुक करें।

Aadhar Card

3. इसके लिए आपको अपनी कुछ डिटेल्स देना होगा Name, Adress, Mobile Number.

4. Appointment को Print करवा कर अपने पास रखें।

5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की कॉपी और ओरिजिनल अपने पास रखें।

6. अब आपकी Appointment के हिसाब से तय की गई Date और Time से पहले आधार सेंटर पहुंचे।

7. साथ में बच्चों को भी ले जाएं, और वहां पर जाकर अपॉइंटमेंट कॉपी काउंटर पर दें।

इसके बाद पूरी प्रक्रिया होने में थोड़ा टाइम लगता है, आपके Document Verify होंगे, उसके बाद आपके बच्चे का Aadhaar Card तुरंत Apply कर दिया जाएगा।

आपको तुरंत ही Appointment Enrollment Slip दे दिया जाएगा, फिर आप अपने आधार कार्ड को कुछ समय बाद अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *