Best Shayari Collection For Valentine Week 2024: वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, अब आप लोग अपने मोबाइल फोन को उठाएंगे और 7 फरवरी से 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग Status, और Story लगाएंगे, आप लोगों के लिए बेहतर इन Best Shayari Collection For Valentine Week 2024 की गजब की शायरियां लेकर आए हैं, जो कि हर दिन डे बाय द आप लोग अपने Status/Story पर लगा सकते हैं।
प्यार का यह सप्ताह आप लोगों के Partner के लिए होता है, जिसमें आप उन्हें खास चीज देते हैं, जैसे कि उन्हें शायरी भेज देते हैं, या फिर उन्हें प्यार भरा मैसेज सेंड कर देते हैं, उसे कि आपका Partner जब भी रात को सोता है, या फिर सुबह उठना है, तो आपका भेजा हुआ संदेश उनका पूरा दिन बना देता है।
ऐसे ही बेहतरीन Best Shayari Collection For Valentine Week 2024 आप लोगों के लिए लेकर आए हैं, जिसमें Day by Day आपको अलग-अलग तरह की हर दिन के हिसाब से शायरियां मिल जाएगी।
Best Shayari Collection For Valentine Week 2024 – किस दिन क्या ?
Valentine Week 2024 में किस दिन क्या होता है, कौन सा दिन होता है आप लोगों को नीचे एक हमारे द्वारा सूची दी गई है जिसमें आप लोग देख सकते हैं।
Day | Date | Day |
---|---|---|
Rose Day | February 7 | Wednesday |
Propose Day | February 8 | Thursday |
Chocolate Day | February 9 | Friday |
Teddy Day | February 10 | Saturday |
Promise Day | February 11 | Sunday |
Hug Day | February 12 | Monday |
Kiss Day | February 13 | Tuesday |
Valentine’s Day | February 14 | Wednesday |
अब हमारे द्वारा यहां पर 7 दोनों को एक-एक करके बताया गया है, जिसमें 7th February – Rose Day फिर 8th February Propose Day, 9th February Chocolate Day, 10th February Teddy Day, 11th February Promise Day, 12th February Hug Day, 13th February Kiss Day और फाइनली 14th February Valentine Day.
के लिए अलग-अलग तरह से हर दिन की अलग-अलग Sayari Collection आप लोगों के लिए लेकर आए हैं, जो कि आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझना है, यहां से शायरियों को कॉपी करके आप अपने Valentine यानी कि आपका Partner को डायरेक्टली भेज सकते हैं, या फिर अपने Whatsapp , Instagram का Status बनाकर अपने दिन को सुनहरा बना सकते हैं, और इस आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ना है।
Rose Day Shayari – 7th February
इस दिन आप अपने Partner को एक प्यारा सा Rose (गुलाब) देकर अपने दिन को सुनहरा बनाते हैं, इसके अलावा आप उन्हें Best Sayri भी भेज सकते हैं, जो कि आपको नीचे दी गई है।
”तेरी यादों की मीठी महक से मिलती है खुशियाँ,
ये दिल हर पल तुझसे ही प्यार का इज़हार करता है।”
”रोज़ तेरे साथ बिताना एक ख्वाब सा लगता है,
तेरे बिना दिन अधूरा, रातें बेकार सी लगती है।”
”रोज़ डे के इस मौके पर दिल से कहता हूँ,
तू मेरे लिए है सबसे प्यारा तोहफा मेरा।
तेरी हर मुस्कान, तेरा हर इशारा,
रोज़ तेरे साथ बिताना है अपना हर पल यहाँ।”
हमारे द्वारा बताए गए बेस्ट शायरी कलेक्शन फॉर वेलेंटाइन वीक 2024 आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया है तो यहां से शायरियां उठा उठा कर अपने स्टेटस और स्टोरी पर जरूर लगाए और इन्हें शेयर भी करें धन्यवाद।
Propose Day Shayari – 8th Fabruary
”इस प्रपोज़ डे पर, मैं तुमसे कहना चाहता हूँ,
तुम मेरे साथ चलो, मेरी ज़िन्दगी के साथ।
इन शायरियों के साथ, प्रपोज़ डे की शुभकामनाएँ।”
”ठहरो दिल मेरा, अब तो सुनो, ये दिल तुम्हारा है, ये आज़माओ।
प्रपोज़ डे की रात है, ये समझो, मोहब्बत का इज़हार करो।”
”तुम मेरी ज़िंदगी की मोहब्बत हो, तुम्हारे बिना मेरा दिल अधूरा सा लगे।
तुम्हें पाने के लिए तो हर संभव कोशिश करूँ, बस एक बार मुझसे प्रेम का इज़हार करो”
Happy Propose Day My Valentine
Chocolate Day Shayari – 9th February
”जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।”
”किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है।
हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।
आपको पता हो या ना हो।
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।”
”किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।”
Happy Chocolate Day Mera Puchhu
Teddy Day Shayari – 10th February
”कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।”
”वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।”
”अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा।
अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है दामन मेरा।”
Happy Teddy Day Mera Bachha
Promise Day Shayari – 11th February
”मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।”
”तुम हुस्न की परी हो, शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा, तेरे लिए जिऊंगा और तेरे लिए मर जाऊंगा
Happy Promise Day 2024”
”तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूं,
न होने दूं कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं”
Happy Promise Day My Heart Beat
Hug Day Shayari – 12th February
”पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके,
ये प्यार क्या होता है पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके।”
”कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।”
”वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।”
Happy Hug Day My Closer
Kiss Day Shayari – 13th February
”मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।”
”ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते।”
”कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
समझे मेरा मिजाज और कभी खफा न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतना प्यार दे जो किसी ने किसी को किया न हो।”
Happy Kiss Day My Sweetheart
Valentine’s Day Shayari – 14th February
”बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।”
”सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात किया करो।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा”
”कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।”
Happy Valentine’s Day My Love
हमारे द्वारा बताए गए Best Sayri Collection For Valentine Week 2024 आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया है तो यहां से शायरियां उठा उठा कर अपने स्टेटस और स्टोरी पर जरूर लगाए और इन्हें शेयर भी करें धन्यवाद।
यहाँ भी पड़े:- Top 10 Valentine Day Gifts For Girlfriend/Boyfriend Under ₹500 Only !