Maha Shivratri Shayari In Hindi 2024: महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें इन सभी शायरियों को शेयर करके

Rajesh Singh
5 Min Read

Maha Shivratri Shayari Hindi 2024: हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा माने जाने वाले भगवान शिव है, भगवान शिव के लिए लोगों के मन में एक अलग ही विशेष प्रकार की श्रद्धा देखने को मिलती है, तथा हम भगवान भोलेनाथ के रूप में मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि सबसे बड़ा त्यौहार है, हम महाशिवरात्रि को बहुत विशेष तरीके से बनाते हैं।

लोग महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं, तथा फल वितरित करते हैं, भगवान का सर्वाधिक प्रिय भोग भांग है, इस महाशिवरात्रि मैं अधिक रंग भरने के लिए हम आपके लिए Maha Shivratri Shayari Hindi 2024 इस आर्टिकल में लेकर आए हैं, तथा इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Maha Shivratri Shayari In Hindi 2024

”विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल”

”मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ”

”पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।”

”भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले”

”शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि”

”भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं”

”ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि”

”भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।”

”देवों के देव वो महादेव,
वो नीलकंठ, वो त्रिपुरारी,
वो हैं ही इतने महान
राम भी पूजे उनका नाम
शिव हैं भक्तों की जान।”

”ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ ….,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।”

”ये केसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी
आई है,फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर
महादेव की महाशिवरात्रि आयी है.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं”

”महाशिवरात्रि की करो तयारी आ
रहे है डमरू धारी। जय श्री महाकाल,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.”

”मेरे ह्रदय में हमेसा तेरा वास रहे,मेरे
सिर पर हमेसा तेरा हाथ रहे रास्ते हो
चाहे कितने भी कठिन बस हर पल
महाकाल तेरा साथ रहे। जय श्री महाकाल,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.”

”मेरे तन में भी तू, मेरे मन में भी तू ,
मेरी रग रग में भी तू ही, तू ही मेरा
मोह है और तू ही मेरी माया है
महादेव। महाशिवरत्रि की हार्दिक
शुभकामनाएं।”

”मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा ……..
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ”

”शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!”

”ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं, अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर – Happy Mahashivaratri”

”तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उसे शिव के हाथ में है तेरी मेरी डोरी,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं”

भक्तो को मान दे, शिव है ऐसे दानी,….लोभ भय मोह से परे, ऐसे है औघड़ दानी।

”जन्म से परे और मोह माया से दूर,….

कोई भी शत्रु कभी कर न पाए जिसे मजबूर,….

भक्तो पे सदा कृपा करे, भक्त भी करे जिनपे गुरुर,….

ऐसे है एक परम शिव, भोले भंडारी बाबा मशहूर।”

हमारे द्वारा दी गई Best Maha Shivratri Shayri Hindi 2024 की जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करें तथा कमेंट करके जरूर से जरूर बताएं धन्यवाद।

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *