Bajaj Pulsar 400: बेहतरीन लूक और धमाकेदार Features के साथ मार्केट में जल्द देखने को मिलेगी ?

Rajesh Singh
5 Min Read

Bajaj Pulsar 400 Launch Date & Price In India: बजाज कंपनी नाम मार्केट में बहुत ही धूम मचाई हुई है, हाल ही में बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS150 को लॉन्च करके माहौल गर्म किया है, कुछ सूत्रों के द्वारा पता चला है, कि Bajaj Pulsar 400 पर काम जारी रखे हुए है।

Bajaj Pulsar 400 बहुत ही शानदार Racing Sports Bike में से एक है, Bajaj Company Bajaj Pulsar 400 Launch Date & Price in India को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है, बजाज पल्सर 400 के फीचर्स, डिजाइन, इंजन, माइलेज, कलर, प्राइस सभी की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Bajaj Pulsar 400 Launch Date in India

बजाज पल्सर 400 की Launch date के बारे में जाने तो अभी कुछ समय पहले बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS 150 को लॉन्च किया है, तथा अब Bajaj Pulsar 400 को मार्च 2024 में लॉन्च करने वाला है, इन्हीं के साथ बजाज कंपनी ने और बाइक की रिवील की घोषणा की है।

Bajaj Pulsar 400 Price In India

बजाज पल्सर 400 मोटरसाइकिल बहुत ही लाजवाब होने वाली है, और इसकी Price की बात की जाए तो, वह भी Affordable Price होने वाली है, भारत में शानदार बाइक की कीमत 2.20 लाख होने की संभावना जाहिर की है, इस बाइक में बड़ी सेल होने की संभावना प्रकट की गई है, इसमें बहुत लाजवाब छूट मिल सकती है।

Bajaj Pulsar 400 Design

Bajaj Pulsar 400 Design

बजाज पल्सर 400 की डिजाइन की बात की जाए तो, यह एक रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक है, यह राइटर के लिए बहुत ही शानदार होने वाली है, बजाज पल्सर 400 मे बॉक्सर डिजाइन के दो फोल्डेड हैंडल दिए गए हैं, तथा बाइक में Front की तरफ Wings निकले हुए हैं, जो बाइक को बड़ी बाइक की तरह प्रदर्शित करती है, इस बाइक के front मे सामने के स्टील का फ्रेम दिया गया है, तथा साथ ही टैंक पर बना Pulsar एक Stylish Look देता है।

Bajaj Pulsar 400 Colour

बजाज पल्सर 400 मे Colour की बात की जाए तो, 4 विकल्प इस बाइक में दिए गए हैं, जो इस प्रकार है, Flagship Yellow, Black, Blue, White, Red कलर के साथ बहुत ही Stylish Look मैं आपको देखने को मिलेगी।

Bajaj Pulsar 400 Feature

बजाज पल्सर 400 मोटरसाइकिल में Features की बात की जाए तो, यह बहुत ही लाजवाब मोटरसाइकिल होने वाली है, इसमें कई तरह की सुविधाएं दी गई है, जैसे की Digital Odometer, Digital Trip Meter, LED Indicator Light, 2 Fuel Warning Light, Digital Speedometer, Smartphone Connectivity, clock जैसे अनेक फीचर्स आपको बजाज पल्सर 400 में देखने को मिलेंगे, तथा Comfortable Features मैं पिल्लिओन गेब्रियल,पिल्लिओन फूट्रेस्ट, स्प्लिट सीट तथा स्टैंड अलार्म दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar 400 Engine

बजाज पल्सर 400 मे बहुत ही शानदार Engine दिया गया है, जो कि 373.3 CC का Liquid Calling Single Cylinder इंजन है, तथा Maximum Power की बात कर तो 42PS@9000 RPM है, तथा 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar 400 Mileage

बजाज पल्सर 400 मोटरसाइकिल की माइलेज की बात की जाए तो 30 KMPL के इर्द-गिर्द होने की संभावना प्रकट की जा रही है, तथा इस शानदार मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होने का दावा किया गया है। यह बाइक 15 L की टंकी के साथ 26 Kmpl का माइलेज देगी।

हमारे द्वारा दी गई Bajaj Pulsar 400 Launch date & Price in India आप लोगों को पसंद आई है, तो आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *