Honda City Low Budget Car जानें कैसे होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च

Payal Sharma
4 Min Read

Honda कंपनी बहुत ही गजब की लाजवाब Honda City कार लेकर आई है जो दिखने में काफी आकर्षक और खूबसूरत है यह बात तो आप बखूबी जानते होंगे कि Honda कंपनी की गाड़िया Two Wheeler हो चाहे Four Wheeler बहुत ही अच्छी किफायती कीमत, लाजवाब फीचर्स, और जबरदस्त Attractiveness के साथ होंडा कंपनी लॉन्च करती है।

और हौंडा सिटी कार पर Customer को अप्रैल 2024 में डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिससे Customer 71,500 रुपए ( Cardekho Offers ) तक बचा सकते हैं। इस लाजवाब Honda City Car की Full Specification जानने के लिए हमारी आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Honda City Price In India (Expected)

Honda City Price In India
Honda City Price In India

Honda City बहुत ही लाजवाब कार है, यह Car बहुत ही प्रसिद्ध है, तथा बहुत सारी कारो के मुकाबले खड़ी है, इसकी Price के बारे में बात करें तो इस कार की Starting Price 12.08 लाख रुपए है। तथा इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.35 लाख है।

Honda City Engine & Transmission

इस जबरदस्त होंडा सिटी कार में पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 1.5 लीटर है। तथा 119.35bhp@6600rpm Maximum Power, 145nm@4300rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस आकर्षक कार में Front Wheel Drive, 6-Speed Manual, दिया गया है, तथा 7- स्टेप का सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Honda City Feature

Honda City Feature
Honda City Feature

इस लाजवाब आकर्षक Honda City Car मे बहुत सारे जबरदस्त फीचर दिए गए हैं, जैसे की एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, लेदर अपहोलस्ट्री, वायरलेस फोन चार्जर, रेन सेसिंग वाइपर, सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे लाजवाब फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

Honda City Safety Feature

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Honda City सेडान कर में सेफ्टी का महत्वपूर्ण ध्यान रखा गया है, जिसमें आप लोगों को बेसिक 6 एयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा ABD, ADAS सभी सुविधाएं देखने को मिलेगी साथ में ही और भी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Fact

ध्यान देने वाली बात यह है, कि Honda City Car Look वाइस बहुत ही शानदार दिखाई देती है, यह एक मर्सिडीज़ का लुक आपको प्रदान करती है, होंडा सिटी में सेफ्टी और फीचर्स को लेकर काफी शानदार बदलाव किए गए हैं, होंडा सिटी Car में आप लोग सभी चीजों की क्वालिटी बेहतरीन देख पाएंगे, अगर आप भी इस Car को 2024 में खरीदना चाहते हैं, तो Cardekho वेबसाइट पर Visit करें और वहां से हर महीने अलग-अलग ऑफर्स के साथ इस कर को अपने घर में ला सकते हैं।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो आर्टिकल को दोस्तों में शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Read More

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *