Samagra ID Me EKyc कैसे करें । समग्र आईडी में Aadhaar Link कैसे करें, जाने पूरी जानकरी

Vishnu Singh
5 Min Read

Samagra ID Me EKyc कैसे करें भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कई सारी कल्याणकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है सरकार यह प्रयास कर रही है।

कि किसी भी नागरिक को कोई भी कार्य करने में कोई परेशानी ना हो इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र पोर्टल 2023 एक इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म के रूप में आप सभी को दिया है। जहां से आप EKYC कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार का Samgra Portal एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जो नागरिक को सरकारी सेवाओं के बीच लिंक करने का कार्य करता है।

इसके तहत पेंशन,छात्रवृत्ति,स्वास्थ्य,वार्ड में कॉलोनी की जानकारी शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं जैसी जानकारी मिलती है पोर्टल का उद्देश्य सरकारी सेवा को लाभ उठाने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना और सभी तक उसका लाभ पहुंचाना।

SAMGRA EKYC क्या है ?

सामग्री केवाईसी अपने ग्राहक को जाने की इलेक्ट्रॉनिक पढ़ती है, समग्र EKYC के लिए नागरिकों को समग्र आईडी से अपने आधार नंबर का लिंक करना अनिवार्य है।

समग्र EKYC नागरिकों को नागरिक सत्यापन ऑनलाइन पूरा करने की सुविधा देता है, अगर आप यहां पर अपने आधार को अपने समग्र से लिंक कर लेते हैं, और अपना मोबाइल नंबर प्रमाणित कर देते हैं।

तो आपका यह EKYC कंप्लीट हो जाता है यह EKYC कंप्लीट होने के बाद में आप अपने आपका होने का प्रमाणीकरण दे सकते हैं।

SAMGRA PORTAL की विशेषताएं क्या क्या ?

आसान एक्सेस :- समग्र पोर्टल एक ही प्लेटफार्म से विभिन्न सेवाओं का एक चीज है जहां पर नागरिक इंटरनेट के जरिए किसी भी स्थान पर पोर्टल का इस्तेमाल करके अपनी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।

रियल टाइम जानकारी :-समग्र पोर्टल के जरिए आवेदन और प्राप्त सेवाओं की स्थिति की रियल टाइम जानकारी आप लोगों को मिलती रहती है नागरिकों को पोर्टल के जरिए अपने आवेदन और सेवाओं को अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से आसानी से ट्रैक करने की सुविधा दी जाती है।

ई-गवर्नेंस :- समर पोर्टल नागरिकों को सरकारी सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी प्रदान करके ई गवर्नेंस के कार्य में मदद करता है।

Samagra ID Me EKyc कैसे करें ?

1. सबसे पहले दी गई समग्र की Official Website पर पहुंचे।

E-Kyc Click Hare

2. उसके बाद में EKYC पर क्लिक करें।

3. इसके बाद में सदस्य का Samgra ID प्रविष्ट करें।

4. इसके बाद में एक Captcha Code Fil करें और खोजें पर क्लिक करें।

5. इसके बाद में अपना एक Mobile NUmber डालें और OTP प्राप्त करें।

6. OTP को Fill करें तथा आगे बढ़े।

7. आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपकी पूरी Details आपके सामने रहेगी अब आप इसमें संशोधन भी कर सकते हैं।

8. इसके बाद में EKYC करने के लिए नीचे दिए गए बिंदु का इस्तेमाल करें।

9. आप अपनी EKYC आधार लिंक मोबाइल नंबर और Thumb Impression से भी कर सकते हैं।

10. मोबाइल नंबर से करने के लिए मोबाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करें OTP FIL करें।

11. Thumb Impression के लिए थंब वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और डिवाइस Thumb लगाकर अपना एक केवाईसी कंप्लीट करें।

12. आपके सामने आपका फोटो आपकी पूरी डिटेल आ जाएंगी अब आप EKYC कंप्लीट करने के लिए तैयार हैं।

13. लास्ट में दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें आपकी यह EKYC Complete हो जाएगी।

इस तरीके से आप अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल फोन लैपटॉप और इंटरनेट के जरिए समग्र में अपनी एक केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।

यहाँ भी पड़े ⇓

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *