Gmail ID Kaise Banaye: जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है, जीमेल आप लोगों के लिए निशुल्क सेवा जो कि आपको दी जाती है, जिसमें आपको अधिकतम 15 GB स्टोरेज फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जाता है, इसमें सभी प्रोग्राम को आप स्वचालित चला सकते हैं, और अपने मैसेज वगैरा ईमेल वगैरा सेंड कर सकते हैं।
तो लिए चलते हैं, आप लोगों को बताते हैं, कि किस तरह से जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी बनाया जाता है, Gmail ID Kaise Banaye आर्टिकल को नीचे तक स्क्रोल जरूर करें।
Gmail क्या है ? (What is Gmail)
Gmail एक निशुल्क वेब आधारित ईमेल सेवा है, जिसमें आप सभी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, अगर आप 15gb तक स्टोरेज Use करते हैं, तो यह आपको बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाता है, अगर इसके आगे आप जीमेल को Use करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रीमियम आपको लेना होगा उसमें आपका शुल्क लग सकता है।
Gmail स्टोरेज और विशिष्ट संदेशों की खोज करने की क्षमता प्रदान करती है, जीमेल प्रोग्राम स्वचालित रूप से कार्मिक रूप से संबंधित संदेशों को एक संवाद आत्मक ट्रेड में व्यवस्थित रखता है।
Gmail एक Google द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क सुविधा है, जो की एक ईमेल सेवा के रूप में कार्य करती है, 2019 तक विश्व में इसके 1.5 B सक्रिय उपभोक्ता थे, एक साधारण वेब ब्राउज़र या इसके अलावा मोबाइल में अनुप्रयोग में जीमेल का उपयोग करता है, इसे आप लोग गूगल मेल भी बोल सकते हैं, गूगल और आईएमआप प्रोटोकॉल के माध्यम से ईमेल क्लाइंट के उपयोग का भी समर्थन करता है।
Simple भाषा में बताया जाए, तो गूगल के ही सभी प्रोडक्ट माने जा सकते हैं, जिसमें ईमेल जीमेल यह दोनों मैसेज आदान-प्रदान करने या फिर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अटैच करके किसी को भेजने में सबसे सुरक्षित व्यवस्था है, जो की फ्री ऑफ कॉस्ट आप लोगों को दी जाती है।
Gmail ID Kaise Banaye ( How to Create a Gmail Account )
Gmail ID Kaise Banaye के लिए आप सभी को नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको किसी भी Browser में Google ओपन कर लेना है।
2. इसके बाद या तो आप Google Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं, या फिर गूगल पर Create Gmail Account वाले ऑप्शन को सर्च कर सकते हैं।
3. इसके बाद में Create Account पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद में सिलेक्ट करेंगे Personal User, For My Child, For My Work/Business .
5. इसके बाद में अपना फर्स्ट नाम डालेंगे, लास्ट नेम डालेंगे जो की ऑप्शनल होता है फिर नेक्स्ट करेंगे।
6. इसके बाद बेसिक इनफार्मेशन में अपना डेट ऑफ बर्थ जेंडर Fill करेंगे।
7. इसके बाद में अपने एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करेंगे, कंफर्म पासवर्ड करेंगे देन नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
8. इसके बाद में अगर यूएसएबल रहेगा तो मोबाइल नंबर देंगे, अदर वाइज सबमिट पर क्लिक कर देंगे।
इस तरह से आपका एक आईडी और पासवर्ड बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने लैपटॉप मोबाइल फोन कंप्यूटर किसी में भी ओपन कर सकते हैं।
ध्यान रहे:- आप जिस समय इन सब इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे हैं, उस समय आपको बीच-बीच में सजेशन दिए जाएंगे, आप अपने अकॉर्डिंग ईमेल आईडी रख सकते हैं, या फिर गूगल द्वारा प्रोवाइड की गई सजेस्ट ईमेल आईडी भी बना सकते हैं, पासवर्ड आपका स्वयं का रहेगा, जिसमें आप मोबाइल नंबर या फिर कोई अल्फाबेटिक यूनिक फॉर्मेट उसे कर सकते हैं, ध्यान रहे की एक बार ईमेल बनाने के बाद उसकी आईडी पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।
हमारे द्वारा जानकारी दी गई अगर आप लोगों को समझ में आती है, तो इस Gmail ID Kaise Banaye आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।
यहाँ भी पड़े:-