Play Store ID या Google Play एक ऑनलाइन स्टोर है, जहां पर आप सभी के मनपसंदीदा एप्लीकेशन, गेम्स, फिल्में, टीवी शो, किताबें,और बहुत ही ज्यादा मात्रा में कई सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, या दुनिया के और वह लोगों के लिए कई लाखों करोड़ों एप्लीकेशन और गेम्स अवेलेबल हैं।
जिसे आप एक बेहतरीन स्टोर Google Play Store के नाम से जानते हैं, Play Store Par Id Kaise Banaye,आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाले तो आर्टिकल को नीचे तक स्क्रोल जरूर करें।
Play Store (Google Play Store) क्या है ?
Google Play जिससे आप सभी पहले एंड्रॉयड मार्केट के रूप में जानते थे, यह मोबाइल डिवाइस और टैबलेट्स पर उपलब्ध है, जो की एंड्राइड सिस्टम में आपको कई सारी एप्लीकेशन और सुविधाएं प्रोवाइड करवाता है, इसमें आप कई सारे एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, यह बहुत बेहतरीन तरीके से कार्यकर्ता है।
इसे आप अपने मोबाइल फोन में बड़ी आसानी से चला सकते हैं, मोबाइल फोन में पहले से ही यह एप्लीकेशन दिया हुआ होता है, जिसमें आपको सिर्फ अपनी Gmail ID डालकर लॉगिन करना होता है।
Play Store का उपयोग क्या है ?
Play Store या फिर Play Store पर आईडी बनाकर आप मोबाइल फोन या टैबलेट्स में कई सारे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, फिल्में, टीवी शो डाउनलोड भी कर सकते हैं, और उनका सब्सक्रिप्शन लेकर देख भी सकते हैं, किताबें पढ़ने और किताबें खरीदने में बहुत ही बेहतरीन साधन आप लोगों को Play Store के नाम से दिया गया है, इस पर आईडी बनाना बहुत ही आसान है, Play Store की आईडी कैसे बनाते हैं, आप सभी को नीचे बताई गई है।
Play Store Id Kaise Banaye ( How To Create Play Store Account ID 2024 )
Play Store ID कैसे बनाते हैं उसके लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो जरूर करें।
1. सबसे पहले आप लोग मोबाइल फोन पर Play Store App को ओपन करते हैं।
2. सबसे नीचे Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3. फिर Create Account पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद का For my personal use पर क्लिक करेंगे, और Next बटन दबाएंगे।
5. इसके बाद अपनी Details Fill करेंगे Name, Mobile Number, DOB
6. सभी बेसिक डीटेल्स डालकर Play Store ID क्रिएट कर लेंगे।
इसके अलावा आप डायरेक्टली इन्हें अपनी Email Adress से भी ओपन कर सकते हैं।
ध्यानपूर्वक पढ़िए:- अगर Play Store एप्लीकेशन में आईडी क्रिएट नहीं हो पाती है, तो आप लोग कहीं ना कहीं गलती जरूर करते हैं, Play Store ID क्रिएट करने के लिए आप लोग Email Adress की मदद ले सकते हैं, या फिर अपने मोबाइल नंबर के जरिए नया Play Store ID भी बना सकते हैं, बनाने के बाद इस आईडी को किसी के साथ शेयर ना करें या आपकी सिक्योरिटी पर्पस के रूप में आपके पास सुरक्षित रखें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।
यहाँ भी पड़े:-