Xiaomi 14 Civi Launch Date: DSLR को भी फेल कर देगा, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा

Rajesh Singh
4 Min Read

Xiaomi 14 Civi Launch Date: शाओमी कंपनी ने अपने न्यू मोबाइल फोन Xiaomi 14 Civi को चीन में लॉन्च करने के बाद अब इंडिया में लॉन्च करने जा रहे हैं, मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन बहुत ही शानदार है, जिसमें आप लोगों को POCO f6 की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलने वाला है।

बहुत ही बेहतरीन 50 Megapixel कैमरा के साथ 2X Zoom में यह मोबाइल फोन आप लोगों को इंडिया में बहुत ही जल्द मिल जाएगा, अगर आप भी जानना चाहते हैं, इसकी प्राइस और लॉन्च डेट तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Xiaomi 14 Civi Launch Date (Expected)

चीन में मार्च 2024 में लॉन्च करने के बाद Xiaomi 14 Civi को अब भारत में 12 जून 2024 को लांच किया जाना है, शाओमी ने कंफर्म करके बताया है, कि यह डेट बिल्कुल फिक्स हो सकती है।

Xiaomi 14 Civi Price (Expected)

श्यओमी कै बेहतरीन मोबाइल फोन की Price इसमें दिए गए, स्पेसिफिकेशन के अकॉर्डिंग बहुत ही रिलायबल हो सकती है, इसकी Expected Price 40,000/- से ₹50,000/- के मध्य रखी गई है।

जो कि आपको लॉन्च डेट के तुरंत बाद ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइटों पर अवेलेबल होगा।

Xiaomi 14 Civi Specification & Features

Xiaomi 14 Civi Specification
Xiaomi 14 Civi Specification

Xiaomi 14 Civi बेहतरीन मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो मोबाइल फोन के अंदर आप लोगों को 12 जून से 20 जून के बीच में लॉन्चिंग डेट फिक्स हुई है, कुछ चीज निकलकर सामने आई के इस मोबाइल फोन में बेहतरीन क्वालिटी आप लोगों को दी जाने वाली है।

जहां प्रोसेसर की बात करें तो Quallcomm Snapdragon 8s Gen 3 Chipset जो की पोको f6 के अंदर होता आप लोगों को दिया जाने वाला है, साथ में ही कैमरा जो की बेहतरीन 50 MP 2X Zoom के साथ में 12 MP Ultra Wide लेंस और 50 MP सिम्युलेक्स लेंस आप लोगों को दिया जाने वाला है, सेल्फी के लिए बेहतरीन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Xiomi 14 Civi बैटरी और चार्जर की बात करें तो 4700 mAh का बैटरी 67 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ में आप लोगों को दिया जाने वाला है, बैटरी का एयरफेयर इसमें 5000 mAh तक का हो सकता है, जिसकी बेहतरीन बिग साइज Display 1.5K AMOLED Display की 120Hz Refresh Rate के साथ HDR+10 + डॉल्बी विजन में दी जाएगी।

इसके अलावा काफी शानदार बेहतरीन फीचर्स इसके अंदर आप लोगों को देखने को मिल जाएंगे साथ में स्टेज की बात करें तो पहली बार Xiomi ने बिग स्टोरेज 16GB RAM के साथ में 512GB इंटरनल स्टोरेज मोबाइल फोन आप लोगों को Xiomi 14 Civi के अंदर दिखाई देगा जो की एक्सपेंडेबल 1tb तक भी हो सकता है।

Color

कलर वेरिएंट की बात करें तो मोबाइल फोन के अंदर बेहतरीन कलर वेरिएंट आप लोगों को देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको बता दें, कि मोबाइल फोन के अंदर cruise blue and match of green के अलावा optional मैं shadow black or classic finish के साथ मोबाइल फोन दिया जाने वाला है।

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है, तो इस मोबाइल फोन के चलते लोगों में इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *