Vivo S19 Pro, DSLR जैसा कैमरा 24 दिसंबर को होगा लांच भोकाल मचाने आ गया

Vishnu Singh
5 Min Read

Vivo S19 Pro Launch Date in India वीवो का फोन भारत में तबाही मचा रहा है और नई जनरेशन के लोग इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं इसी हाल को देखकर वीवो कंपनी ने जल्द ही S19 सीरीज के तीन जबरदस्त स्माटफोनों को मार्केट में लाने की बात करिए है।

वो की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वो S19 सीरीज का ट्रेलर आप सभी ने जरूर देखा होगा साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर ही दिया है VIVO कंपनी की एस सीरीज पूरे वर्ल्ड में डिमांड पर है।

इसकी पसंद को देखते हुए 24 दिसंबर 2023 को कंपनी चीन में Vivo S19 Pro को लॉन्च करने जा रही है और यह फोन मिडल लेवल फ्लैगशिप लेवल का होने वाला है इसलिए इसकी जो परफॉर्मेंस है वह बहुत ही शानदार होने वाली है।

Vivo S19 Pro के कलर ऑप्शन की Detail

अगर आपको डिफरेंट कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन पसंद आते हैं तो कंपनी आप किस ख्वाहिश को इस बार पूरा करने की बात कर रही है आने वाले कुछ समय में वो s19 ब्लैक ग्रे हेक्सा रेड पर्पल और सी ग्रीन कलर ऐसे कई सारे ऑप्शन में देखने को स्मार्टफोन मिल सकते हैं आपका पसंदीदा कलर कौन सा है कमेंट जरुर करेगा।

Vivo S19 Pro – Specifications And Price

अगर वो s18 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन को खरीदने के लिए आपको इसका स्पेसिफिकेशन बहुत ही उत्साहित कर देगा यदि आपको वो पसंद है।

तो आपके लिए स्मार्टफोन बहुत ही शानदार होने वाला है और आने वाले साल में आपके हाथ को चमकने वाला है इसमें बहुत ही जबरदस्त और खास चीज आपके लिए रखी गई है जो कि आप नीचे देख सकते हैं।

Features Specifications
Display 6.87 cm (6.7 inch)
Processor MediaTek Dimensity 9000+
Front Camera 64MP Main Camera
Rear Camera 50-Ultrapixel + 8MP
RAM 6+8+12+16GB
Storage 256GB
Battery Capacity 5000mAh Battery
Fast Charger 80W USB-C
OS Android 11
Launch Date 24 December

1. Display स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो वो s19 और वो s19 प्रो में अमोल डिस्पले पैनल कर्व एज के साथ आपको मिलेगा और वो s19 में फ्लैट पैनल डिस्प्ले आप लोगों को दिखाई देगा।

2. Camera वो s19 प्रो कैमरा की बात करें तो सेंसर वाला बहुत ही जबरदस्त कैमरा और कंपनी ने ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया है अगर फ्रंट कैमरा यानी की सेल्फी की बात करें तो 32MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाना है।

3. Battery इस फोन में बैटरी की क्षमता की आपको कोई भी कमी नजर नहीं आने वाली क्योंकि स्मार्टफोन की बैटरी 4500 mAh की सबसे बड़ी पावरफुल बैटरी 80 वाट के फास्ट चार्जर के साथ प्राप्त होने वाली है।

4. Processor वही वो s19 और वो s19 प्रो में प्रोसेसर को भी कंफर्म कर दिया है बातों के मुताबिक पता चला कि एस 18 स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और प्रो सीरीज में डायमंड सिटी 9200 + चिपसेट दिया जाना है।

5 Storage वही स्टोरेज कैपेसिटी की बात कर ले तुम बहुत ही सारे वेरिएंट में आपको मिल जाएगी 8GB प्लस 256gb 12 जीबी प्लस 256 जीबी इसके अलावा 12gb प्लस 512 जीबी स्टोरेज और ड्रॉप वेरिएंट में 16GB प्लस 512 जीबी स्टोरेज के साथ यह कंपनी अपने वो की S19 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रही है।

Vivo S19 Pro Price in India

भारत में मोबाइल फोन की प्राइस की बात कर ली जाए तो एक अनुमानित प्राइस जो इंडियन मार्केट को लेकर वो की ऐसी सीरीज ने बताइए उसकी वेरिएंट कीमत वो s19 के बेस वेरिएंट की कीमत ₹39,990 तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह कीमत इंटरनेट और अन्य न्यूज़ पेपर वगैरा में अनुमानित किए गए हैं वास्तविक कीमत अभी सामने नहीं आई है और लांच होने के बाद में ही इसकी वास्तविक कीमत को आंका जा सकता है।

Read More –

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *