Vivo S19 सीरीज हुई लॉन्च, दमदार फ़ीचर्स के साथ मिलता है, 50MP सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत

Vishnu Singh
5 Min Read

Vivo s19 Price & Launch date: वीवो कंपनी ने हाल ही में अनाउंसमेंट किया है, कि वह अपने न्यू मोबाइल फोन Vivo s19 और Vivo s19 Pro दोनों को लॉन्च करने जा रही है, जी दोस्तों आप लोगों को बता दें, Vivo s19 बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ में बहुत ही कम रेंज में अच्छी क्वालिटी के साथ Android v14 के साथ 193 ग्राम का लाइट वेट मोबाइल फोन 6.78 inch AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले के साथ में मिलने जा रहा है।

आप सभी अगर इस मोबाइल फोन को अपना बनाना चाहते हैं, तो इसका इंतजार अब खत्म होता हुआ नजर आता है, क्योंकि इसकी लॉन्चिंग डेट और प्राइस सामने आ चुकी है, आप सभी अगर चाहते हैं, इस मोबाइल फोन को अपना बनाना तो आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Vivo s19 Launch Date (Expected)

Vivo s19 Launch
Vivo s19 Launch

लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Vivo s19 को वीवो कंपनी बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है, Expected Launch Date 2nd June 2024 बताया गया है, पर अभी हाल में इसमें कुछ चर्चित नजर आती हुई दिखाई देती हैं, बहुत ही जल्द जून माह में इस मोबाइल फोन को लांच कर दिया जाएगा।

Vivo s19 Price In India (Expected)

फोन की Price की बात करें तो मोबाइल फोन को बेहतरीन क्वालिटी के साथ में बनाया गया है, जिसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं, इसके हिसाब से यह मोबाइल फोन Expected Price – 29,990/- रखी गई है जो की इंडियन प्राइस है।

Vivo s19 Specification & Features

मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो मोबाइल फोन में Android v 14 ,थिकनेस 7.2 mm के साथ 193 ग्राम लाइट वेट में मोबाइल फोन बिग Display 6.78 inches AMOLED स्क्रीन जोकि 1260*2800 पिक्सल रेजोल्यूशन पर 4500 nits (पिक) 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्पले आप लोगों को देता है।

Vivo s19 Specification
Vivo s19 Specification

जिसमें साथ में आपको बेहतरीन फोटो खींचने के लिए कैमरा क्वालिटी ड्यूल रियर कैमरा 50 MP + 8 MP जो की 4k@30fps यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, सेल्फी के लिए फ्रंट में आपको बेहतरीन 50 Megapixel का कैमरा दिया जाने वाला है।

टेक्निकल मोबाइल फोन की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट 2.63 GHZ का Octa Core Processor आप लोगों को 8GB RAM 256 GB इनबिल्ट इंटरनल मेमोरी के साथ में आप लोगों को दिया जा रहा है।

फोन के अंदर बेहतरीन लाइफ लाइन बनने के लिए 6000 mAh की बैटरी साथ में 4G, 5G और क्वालिटी कनेक्शन आप लोगों को दिया जाएगा इतने बेहतरीन फीचर्स होने के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग और 80 वाट का फास्ट चार्जिंग आप लोगों को फ्री में देखने को मिलेगा।

Fact: अगर आप भी इस फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो बेहतरीन 80 वाट के फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग वाले मोबाइल फोन को अपना बनाने के लिए 2 जून 2024 से इसकी लॉन्चिंग डेट बताई जा रही है, हालांकि इस जून माह में आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट वगैरा ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप इस फोन को अपना बना सकते हैं, और 29,999/- रुपए में इतनी बेहतरीन क्वालिटी वाले फोन को अपने घर पर ला सकते हैं।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *