VITEEE Result 2024: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (VIT) ने अपने इंटरेस्ट एग्जाम Viteee 2024 का रिजल्ट आज शुक्रवार 3 May 2024 को घोषित कर दिया है, आप सभी को बता दें कि काफी सारे कैंडिडेट ने इसमें बाजी मारी है, जिस भी उम्मीदवार ने VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा दिए हुए, अपना परिणाम अधिकार एक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अगर आप भी हैं, VITEEE के कैंडिडेट तो आप लोगों का रिजल्ट भी आ चुका है, आज शुक्रवार 3 May 2024 को VITEEE 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, अगर आप भी डायरेक्ट लिंक चाहते हैं, रिजल्ट चेक करने की या फिर स्टेप्स फॉलो करना चाहते तो हमारे आर्टिकल को नीचे तक स्क्रोल जरूर करें।
VITEEE Result 2024
जिम्मीदवारों ने Viteee 2024 को सफलता पूर्ण Clear कर लिया है, वह Viteee काउंसलिंग 2024 में उपस्थित होने के पात्र होंगे आप सभी को बता दें, कि जिन छात्रों ने Viteee 2024 का एग्जाम को क्लियर किया है, छात्रों की रैंकिंग के आधार पर उनको VITEEE 2024 काउंसलिंग में हिस्सा मिल पाएगा।
तो जिन भी उम्मीदवारों ने अपना Viteee 2024 एग्जाम क्लियर कर लिया है रिजल्ट देख चुके हैं, वह उम्मीदवार 1 लाख से ऊपर की रैंक हासिल की है वह VIT संस्थाओं के सभी 4 परिश्रम में काउंसलिंग करवाने के पात्र होंगे जिम आप सभी को बता दें कि VIT वेल्लोर, VIT चेन्नई, VIT एपी और VIT भोपाल शामिल किए गए हैं, और इनमें भाग लेने के लिए VITEEE की परीक्षा 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी।
How to Check Viteee Result 2024
Viteee रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आप लोगों को नीचे इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं, आप लोग स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
1. सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करना होगा।
2. आपके सामने होम पेज ओपन होगा यहां पर Viteee 2024 डायरेक्ट रिजल्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है, उस पर क्लिक करेंगे।
3. Logine करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा।
4. इसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म नंबर, डेट ऑफ बर्थ जो भी रिक्वायर्ड Login क्रैडेंशियल डिटेल्स है, भाई सभी इंटर कर देंगे।
5. Submit Option पर क्लिक करेंगे।
6. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ चुका है, अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट के रूप में सेव करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
Note:- जिन विद्यार्थियों का Viteee 2024 रिजल्ट में उत्तीर्ण लिखा हुआ आया है, या फिर वह क्वालीफाई कर चुके हैं, तो वह काउंसलिंग की तैयारी में जुड़ जाए, बहुत ही जल्द Viteee 2024 की काउंसलिंग की रैंक के आधार पर मेरिट के दौरान की जाएगी।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप सहमत हैं, तो VITEEE Result 2024 आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Read More