Netional Testing Agency (NTA) ने UGC Net Result की तारीख को अब बदल दिया है, सभी स्टूडेंट अभी तक रिजल्ट के लिए बैठे हुए थे, पर UGC NET के जो Netional Testing Agency है, उसने तारीख को बदलकर Result अब 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा, ऐसा सूत्रों के मुताबिक पता चला है।
83 विषयों के लिए Online माध्यम से ली गई परीक्षा जो की 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक देश के 292 केदो पर आयोजित की गई थी, उसका रिजल्ट 2023 दिसंबर में आना था, जिसमें लगभग 9,45918 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
विद्यार्थियों की इस UGC Net की परीक्षा का Result घोषित करने की दिसंबर 2023 डेट रखी गई थी, पर इस डेट को UGC Net की एजेंसी ने बदल दिया है, अब यह Result 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा।
UGC NET Result 2024 Date कैसे चेक कर सकेंगे
संवाददाता के अनुसार Netional Testing Agency यूजीसी नेट का परिणाम अब 17 जनवरी को जारी करेगा सभी विद्यार्थियों को निदेशक परीक्षा राजेश कुमार ने बताया कि सूचना पुस्तिका में परिणाम 10 जनवरी को जारी होने की जानकारी दी गई थी।
पर इस तारीख को 7 दिन बढ़कर 17 जनवरी कर दिया गया है, दक्षिण में आए हुए तूफान के कारण राज्यों में परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया था, उसी के चलते इस टेस्ट के परिणाम की तिथि को भी बदलकर बढ़ा दिया गया है।
सभी विद्यार्थी इस परिणाम को https://ugcnet.nta.ac.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे किसी दुविधा की स्थिति में विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
कर्मचारी नियुक्ति के लिए परीक्षा पैटर्न जारी
सभी विद्यार्थियों को पता है, कि Netional Testing Agency NTA महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतीहारी सहित 6 केंद्रीय विश्वविद्यालय में Group B और C Grade के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है।
आप सभी को बता दें कि पहले चरण में Computer आधारित एक-एक अंक के 100 वैकल्पिक प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य होगा, इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, और सामान्य समझ, गणित, कंप्यूटर ज्ञान तथा हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से संबंधित 20-20 प्रश्न रखे जाएंगे।
इसके अलावा शो प्रश्नों का जवाब देने के लिए सभी विद्यार्थियों के पास में 120 मिनट का समय दिया जा सकता है, इसके माध्यम से Central Univercity Of Himachal Pradesh, Dhramshala Central Univercity Of Jharkhand, Ranchi English & Foren Languuage Univercity, Hydrabaad Univercity Of Hydrabaad इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब ,भटिंडा में नियुक्ति होने की बात की गई है।
संवाददाताओं की जानकारी के अनुसार पता चला है, कि यूनिवर्सिटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Patna जो परीक्षा करवाई थी, उसका परिणाम दिसंबर 2023 में रखा गया था, तो उसी की हाल में देश भर में 292 केदो पर परीक्षा को आयोजित कराई गई थी।
जिसमें 945918 विद्यार्थी शामिल हुए थे, अब विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की बेसब्री से उम्मीदें लगी हुई है, कि जल्द से जल्द Result उनके सामने आ जाए, वहीं इसकी डेट बढ़ाकर NTA UGC Net का परिणाम अब 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को पसंद आती है तो आप लोग आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में अपना कीमती समय निकालकर अपनी राय जरुर दें धन्यवाद।
Read More:-