Suzuki Ertiga Cruise Hybrid In India 2024 & Price: Features, Design, Engine, Mileage

Payal Sharma
5 Min Read

सुजुकी मारुति की बात की जाए तो यह काफी पसंद करने वाली कार है, यह कार किफायती कीमत के लिए पसंदीदा कार है, Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार बहुत ही Powerful तथा धांसू होने वाली है, भारतीय बाजार की प्रसिद्ध MPV में मारुति सुजुकी शामिल है, मारुति सुजुकी अधिकतर फ्लिट तथा फैमिली राइट के लिए ज्यादा उपयोग में ली जाती है।

इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में मारुति सुजुकी को शोकेस किया है, इस लाजवाब पसंदीदा कर मारुति Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price & Launch Date In India की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price In India (Expected)

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड की Price की बात की जाए तो, इस कार को अभी Indonesia के International Motor Show में लॉन्च किया गया है मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार दी गई जानकारी के तौर पर भारत में ₹15 Lakh होने की संभावना प्रकट की है।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Launch Date In India (Expected)

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Launch Date In India

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड की Launch Date के बारे में बात की जाए तो यह Car अभी तक भारतीय Automobile Market में लॉन्च नहीं हुई है सुजुकी कंपनी में भारत में इस कार की Launch Date के बारे में कोई जानकारी जाहिर नहीं की है, लेकिन मीडिया के अनुसार तथा कुछ सूत्रों के माध्यम से पता चला है, कि भारत में यह Car 2024 में लॉन्च की जा सकती है।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Colour

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड मे आपको 2 आकर्षक Colour ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो इस प्रकार है, कूल ब्लैक, पर्ल व्हाइट के साथ कूल ब्लैक डुअल टोन इस कार्ड में आपको देखने को मिलेंगे।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Design

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Feature

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड की Design की बात कर तो, अर्टिगा का यह मॉडल इस कार को एक स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देता है, इस कार की डिजाइन बहुत आकर्षित है, इस Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मे अपडेटेड टेल लाइट, एलॉय व्हील्स, स्पोर्टी फ्रंट बंपर, साइड बॉडी डिकल, साइड अंडर स्पॉइलर, रियर अपर स्पॉइलर तथा स्पोर्टी रियल बंपर देखने को मिलेंगे यह कार मारुति सुजुकी 7 सीटर कार है, यह दिखने में बहुत ही स्टाइलिश मारुति है।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Features

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड के Feature के बारे में बात करें तो, हमें Suzuki Maruti में कई तरह के लाजवाब Features देखने को मिलते हैं, इस Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल एयरबेग, पुश बटन स्टार्ट एंड स्टॉप (ABS) , रियर पार्किंग सिस्टम, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), आदि ऐसे जबरदस्त फीचर आपको इस धांसू और दमदार मारुति सुजुकी में देखने को मिलेंगे।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड के Engine की बात करें तो, इस Car का दमदार और Powerful 104 BHP Power का Engine देखने को मिलता है तथा 138 NM की पीक Torque जनरेट कर सकता है, तथा मारुति सुजुकी की यह 1.5 Litre की K 15 B पेट्रोल इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस मिलने वाला है, तथा इस कर में आपको 10 Ah की बैटरी देखने को मिलेगी।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Millage

सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड 1.5-लीटर K15B स्मार्ट हाइब्रिड इंजन से शक्ति प्राप्त करता है, जो 20 किमी प्रति लीटर का वादा करता है।

हमारे द्वारा दी गई Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price & Launch Date In India 2024 की जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारी में शेयर करें तथा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *