Samsung Galaxy F15 5G Price In India: 6000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफ़ोन सिर्फ इतने में ?

Payal Sharma
5 Min Read

Samsung कंपनी अपने Samsung Galaxy F14 5G को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद यूजर्स की पसंद को देखते हुए, मार्केट में Samsung Galaxy F15 5G को लॉन्च करने जा रही है, 15000 रुपए तक की प्राइस कैटेगरी में आने वाला सैमसंग कंपनी का सबसे बेहतरीन फोन सैमसंग गैलेक्सी F15 5G साबित होने वाला है।

इसका Big Battery Capacity 6000 mAh Power का बैटरी साथ में ट्रिपल कैमरा जो कि आपका Photos को DSLR वाला लुक देगा, अगर आप लोग भी Samsung Galaxy F15 5G के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Samsung Galaxy F15 5G Price In India

Samsung Galaxy F15 5G Expected Price in India ₹15,990/- से स्टार्ट होने वाला है, यह मोबाइल फोन आप लोगों को E-Comers Platfrom Flipkart, Amazon जैसी वेबसाइट पर बहुत ही जल्द देखने को मिलने वाला है।

Samsung Galaxy F15 5G Launch Date In India

भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी F15 5G लॉन्च डेट इन इंडिया को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक पता चला है, कि इंडिया मार्केट में यह फोन 4 मार्च 2024 तक Online प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने लगेगा।

Samsung Galaxy F15 5G Colors

Samsung Galaxy F15 5G Colors

गैलेक्सी F15 5G के अंदर कलर की बात करें तो कलर ऑप्शन वेरिएंट के हिसाब से आपको 3 कलर दिए गए हैं, जिसमें Black, Purple, Mint शामिल है, और यह कलर अलग-अलग RAM और ROM के साथ मिल जाएंगे।

Samsung Galaxy F15 5G Display

Samsung Galaxy F15 5G Display की बात करें तो, इसके अंदर आप लोगों को Super Amoled 90 Hz और 800 Units के साथ Display Size 6.5 inches का Resoluution 1080*2340 Pixel मिलने वाला है, जो की 15000 की प्राइस के अंदर सबसे बेस्ट साबित होगा।

Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung Galaxy F15 5G Camera

कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में आप लोगों को Triple Camera दिया जाने वाला है, जिसमें 50 Megapixel (Wide Angel), 5 Megapixel (अल्ट्रा वाइड एंगल), 2 Megapixel (माइक्रो एंगल) तथा साथ में आप लोगों को 13 Megapixel Selfie Camera दिया जाना है, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग 1080P@30FPS होने वाला है।

Samsung Galaxy F15 5G Features

इसके अलावा में Features में आप लोगों को Galaxy F15 5G के अंदर Fingerprint (Side Mounten), वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग जैसे सेंसर दिखाई देने वाले हैं।

Samsung Galaxy F15 5G RAM & ROM

बिग स्टोरेज के साथ सैमसंग गैलेक्सी f15 5G भारत के अंदर दस्तक देने वाला है, जिसमें आप लोगों को Micro SD Card Slot दिया जाएगा, साथ में ही Internal Memory 128 GB – 4GB RAM के साथ, एवं 128 GB – 6 GB RAM के साथ, तथा 128 GB – 8GB RAM के साथ, और 256GB – 8GB RAM के साथ वेरिएंट के मुताबिक मिलने वाली है, सभी फोन के Price अलग-अलग हो सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Battery & Charger

Galaxy F15 5G के अंदर Big Battery Size 6000 mAh नॉन रिमूवल बैटरी आप लोगों को दी जाने वाली है, जो कि मोबाइल की जिंदगी को और बढ़ा देगी, साथ में ही 25 Watt वायर चार्जर C टाइप आप लोगों को दिया जाएगा।

Samsung Galaxy F15 5G Network Connectivity

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में आप लोगों को Network Technology की बात करें तो, 5G Supported in India इसके अलावा GSM/ASPA/ LTE/5G और 4G, 3G, 2G सपोर्टेड इन इंडिया मिलेगा।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी है, तो जो भी Samsung दीवाने आपके दोस्त और परिवार में हैं उनको इस Samsung Galaxy F15 5G Price & Launch Date in India आर्टिकल को सेंड जरूर करें धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *