Redmi Note 13 Pro 5G: कम कीमत के साथ लॉन्च होने जा रहा है, Gaming Processor फ़ोन !

Rajesh Singh
5 Min Read

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India: रेडमी कंपनी अपने Redmi Note 13 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने जा रही है, इसका Big Size 6.64 inch Display और 64 Megapixel के साथ 5000 mAh बैटरी का धांसू परफॉर्मेंस लेकर भारत में यह मोबाइल फोन आपके सामने आ रहा है।

बड़े Performance के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 में यह फोन आप लोगों को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ड्यूल सिम नैनो + नैनो 5G सपोर्टेड इन इंडिया मिलने वाला है, जिसकी लॉन्च डेट सामने आ चुकी है, अगर आप Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India Specification और फोन के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ें।

Redmi Note 13 Pro 5G Full Specifications

FeatureSpecification
ProcessorOcta Core 3.1 GHz Single MediaTek Dimensity 8200
RAM8GB
Internal Storage256GB
Display Size6.64 inches
Display TypeIPS LCD
Display Resolution1080 x 2388 pixels
Refresh Rate120Hz
Primary CameraDual Camera – 64MP + 2MP with LED Flash
Front Camera16MP
Battery Capacity5000mAh
Charging120W Hyper Charge, USB Type-C
Expected Launch Date in IndiaMarch 2024 (Second or third week)
Expected Price in India₹19,390
Online PlatformsAmazon and Flipkart

Redmi Note 13 Pro 5G Key Specs

Octa Core 3.1 GHz Single Media Tek Dimensity 8200 के साथ 8GB RAM वाला यह फोन आप लोगों को भारत के अंदर 2024 में दिखाई देने वाला है, इसका बिग इंटरनल स्टोरेज 256 GB आप लोगों को एक भंडारण के रूप में दिखाई देगा, रेडमी कै मोबाइल फोन का Display Size भी IPS, LCD जिसका Resolution 1080*2388 Pixel का होने वाला है, और यह मोबाइल फोन बहुत ही जल्द 2024 के आने वाले महीना में आप लोगों को मिल जाएगा।

Redmi Note 13 Pro 5G Performance

Redmi Note 13 Pro 5G फोन के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 8GB RAM के साथ आपको Octa Core 3.1 GHz सिंगल मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 8200 वाला प्रोसेसर मिलने वाला है, जो की गेमिंग प्रोसेसर साबित होता है, यह मोबाइल फोन बिल्कुल भी परफॉर्मेंस के मामले में पीछे नहीं है।

Redmi Note 13 Pro 5G Display

रेडमी नोट 13 प्रो 5G का Display की बात करें तो Big Size Display 6.64 inch, 16.87 CM का 395 PPI, IPS, LCD के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट आप लोगों को दिया जाएगा, जो की बहुत बड़ा डिस्पले साइज है, जिसमें आप अच्छी तरीके से वीडियो और मूवीस देखकर आनंद उठा सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro 5G Camera

फोन के कैमरे की बात करें तो इसके अंदर आप लोगों को Dual Camera के रूप में 64 Megapixel + 2 Megapixel प्राइमरी कैमरा LED Flash के साथ दिया जाने वाला है, बेसिकली Selfie के लिए 16 Megapixel Front Camera भी आपके साथ में मिल जाएगा।

Redmi Note 13 Pro 5G Battery & Charger

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India के अंदर आप लोगों को बड़ा बैटरी बैकअप कैपेसिटी 5000 mAh Flash Charging चार्जिंग 120 Watt Hyper Charge के साथ USB Type – C आप लोगों को दिया जाएगा, जो की बहुत अच्छी कंडीशन में आपके मोबाइल फोन की जिंदगी बनकर रहेगा।

Redmi Note 13 Pro 5G Price In India

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Expected Price 19,390/- रुपए होने वाली है, यह एक अनुमानित प्राइस हो सकती है।

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India

रेडमी कंपनी ने अपने नए सूत्रों के मुताबिक बताया है, कि यह फोन आप लोगों को भारतीय मार्केट में मार्च 2024 के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में दिखाई देने वाला है, जो की सबसे पहले Amazon और Flipkart ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर नजर आएगा।

हमारे द्वारा बताया गया फुल स्पेसिफिकेशन ऑन जानकारी Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date In India कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *