Realme 12 Pro 5G: मार्केट में जल्द होगा लॉन्च बेहतरीन Camera Quality और दमदार Processor के साथ!

Rajesh Singh
5 Min Read

Realme 12 Pro 5G: आप सभी को पता है कि 5G का जमाना शुरू हो चुका है हर कोई अपने नए मॉडल को 5G के रूप में इस नई जनरेशन के सामने लाना चाहता है।

Realme ने भी अपने कई सारे फोन 5G में लॉन्च कर दिए अभी हाल ही में रियलमी ने बताया है कि वह अपना Realme 12 Pro 5G Series लॉन्च करने जा रहा है।

जिसके अंदर आपको बहुत ही बेहतरीन Triple Camera वाला फोन रियलमी 12 प्रो 5G मिलने वाला है जिसका Android Version 14 होने वाला है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Realme 12 Pro 5G के बारे में स्पेसिफिकेशन और संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Realme 12 Pro 5G Camera

Reame के रियलमी 12 प्रो 5G मोबाइल फोन की बात करें, तो इसके अंदर आपको Triple Camera मिलने वाला है जिसके अंदर आपको 50MP, 8MP और 32MP का Rear Camera मिल जाएगा साथ में आपको Selfie के लिए 16 Megapixel का Front Camera मिलने वाला है।

जो की बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपके फोटो खींच सकता है मोबाइल फोन में आप अक्सर कैमरे को ही देखते हैं तो बेहतरीन कैमरे के साथ यह फोन जनवरी 2024 में आप लोगों को दिखाई देने वाला है।

Realme 12 Pro 5G Display

रियलमी 12 प्रो 5G के अंदर आपको Big Super Amoled Screen Display मिलने वाला है जिसका Resoltion 1260*1080 Pixel और साइज 6.7 inch होने वाला है यह बिग डिस्प्ले आपको गेमिंग के लिए बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगने वाली है।

Realme 12 Pro 5G Storage

रियलमी के इस मोबाइल फोन में आपको Storage का तो भंडार ही मिलने वाला है जहां पर आपको RAM की बात करें तो 8GB RAM OR 12GB RAM और Internal Storage की बात करें तो 128GB और 256GB इंटरनल मेमोरी जो कि आपका चाहे जितने फोटो को एकत्रित करके रख सकती है।

Realme 12 Pro 5G Battery

Realme फ़ोन के अंदर आप लोगों को बहुत ही बड़ा बैटरी बैकअप मिलने वाला है, जिसका Battery Size 5000 mAh का होने वाला है इस मोबाइल फोन में आपको बिग बैटरी 5000 mAh की मिलेगी।

Realme 12 Pro 5G Performance

मोबाइल के Version OR Performance की बात करें तो, Realme फ़ोन के अंदर आप लोगों को Android Version 14 के साथ Chiset Snapdragon 6 GEN 1 का मिल जाएगा जो की Gaming के लिए बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस होने वाला है।

Realme 12 Pro 5G Charging

Charging Slot की बात करें तो Realme फ़ोन के अंदर आप लोगों को C- Type Charger मिलने वाला है जो की 67 Watt का फास्ट चार्जर रहेगा इसमें आपको वायरलेस चार्जर नहीं मिल पाएगा।

Realme 12 Pro 5G Network connectivity

नेटवर्क कनेक्शन कनेक्टिविटी में आपको 5G Network इसके अंदर Select करने को रहेगा, इसके अलावा 4G, 3G, 2G ऑफिस के अंदर आराम से चला सकते हैं, SIM की बात करें तो आपको Dual SIM NANO इसके अंदर मिल जाएगी साथ में WI-FI और Blutooth क्वालिटी भी शानदार है।

Realme 12 Pro 5G Extra features

Extra Features में बात करें, तो Speakers आपको इसमें Sterio के मिल जाएंगे, और साथ में आपको Fingerprint Sensor Available रहेगी देखने को मिल सकते हैं।

Realme 12 Pro 5G Launched

Realme 12 Pro 5G की Launching Date की बात करें, तो भारत के Market में यह मोबाइल फोन 29 जनवरी 2024 दोपहर 12:00 बजे से LIVE मिलना चालू हो जाएगा।

Realme 12 Pro 5G Price

Realme 12 Pro 5G मोबाइल फोन की कीमत सूत्रों के मुताबिक पता चली है, जो की अलग-अलग Variant में है, यह कीमत ₹33,999/- से ₹35999/- तक जा सकती है।

हमारे द्वारा बताए गए आर्टिकल में आप लोगों को यह मोबाइल फोन पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और खरीदने के बाद कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करें धन्यवाद।

Read More:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *