Meri Mati Mera Desh Certificate कैसे बनाये और Download करें ?

Rajesh Singh
4 Min Read

Meri Mati Mera Desh Certificate कैसे बनाये और Download करें, मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट पूरे भारतवर्ष में रहने वाले सभी व्यक्तियों को बनवाया जा रहा है यह सर्टिफिकेट भारत की स्वतंत्रता को 75 साल पूरे होने की खुशी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई सरकारी वेबसाइट पर बनाया जा रहा है

यह सर्टिफिकेट भारत की जो भी 18 साल से ऊपर की पीढ़ी है उनको बनाना अनिवार्य है इस सर्टिफिकेट को बनाने के लिए आपका कोई भी खर्च नहीं लगता है और आप यह अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं

Meri Mati Mera Desh Certificate कैसे बनाये और Download करें ?

मेरी माटी मेरा देश इसकी एक टैगलाइन रखी गई है जो की मिट्टी को नमन वीरों का बंधन यह टैगलाइन भारत सरकार द्वारा दी गई है जोकि जनभागीदारी के अकॉर्डिंग 75 साल स्वतंत्रता के पूरे होने के बाद आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम मनाया जा रहा है जिसमें मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट के द्वारा सेलिब्रेट किया जा रहा है

यह सर्टिफिकेट उन सभी बहादुर फौजी भाइयों के लिए नमन करने के लिए बनवाया जा रहा है ? 

हम आपको बता दें कि कुछ महत्वपूर्ण सरल Work रहे हैं, जिनसे हम बहादुरों का सम्मान करते हैं

  • शीला फाल्कम का समर्पण वीरों की नेम प्लेट की स्थापना
  • पंचप्राण प्रतिज्ञा लेना
  • वसुधा बंधन देसी पेड़ों के 75 पौधों से अमृत वाटिका का निर्माण
  • वीरों का बंधन देश और बहादुरों के परिवारों की रक्षा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों बहादुरों का सम्मान करना
  • राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाना
  • यह सभी तथ्य हमारे बहादुर सेनानियों और वीरों को नमन करते हुए सर्टिफिकेट सभी भारतीयों को बनाना अनिवार्य है

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ?

1. सबसे पहले दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें

Click Hare 

2. आपके सामने गवर्नमेंट आफ इंडिया की साइट ओपन हो जाएगी

3. आपको 4 स्टेप में सभी चीजें समझाई गई है अच्छे से पड़ेंगे

4. टेक प्लेस पर क्लिक करेंगे

5. अपनी जानकारी भरेंगे नाम मोबाइल नंबर स्टेट डिस्टिक उसके बाद सबमिट करेंगे

6. इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है जिसमें आप अपने हाथों में मिट्टी दिखाते हुए खड़े हैं

7. सेल्फी लेने के बाद उसे यहां पर सबमिट करेंगे और सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे

इस तरीके से आप लोग अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल फोन से मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में

यहाँ भी पड़े:- Ayushman Card Kaise Banaye – ₹5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज ?

दोस्तों अगर आप लोगो को हमारे बताई गई जानकारी से कुछ सिखने को मिला या आपका फायदा हुआ है तो आप लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है, इस तरह के अच्छे फायदेमंद लेख ढूढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पे विजिट करे धन्यबाद।

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *