Mahindra Thar Earth Edition Launch: महिंद्रा कंपनी अपनी फोर बाई फोर के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचलित है, महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में एक नए एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है, महिंद्रा थार अर्थ एडिशन जॉकी थार मरुभूमि से प्रेरित नजर आता है, थार अर्थ एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आपको देखने को मिल रही है, यह केवल अलेक्स हार्ड टॉप वैरियंट में ही आपको भारतीय मार्केट में अवेलेबल है।
भारतीय मार्केट और आजकल की नई जनरेशन वाले बॉयज के लिए Mahindra Thar एक बहुत ही प्रचलित और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 4/4 Car है, अब अगर आप लोग Mahindra Thar Earth Edition Launch का पूरा विवरण जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
Mahindra Thar Earth Edition Price
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की कीमत भारतीय मार्केट में एक Epected Price 15.40 Lakh रुपए से 17.7 Lakh रुपए तक एक्स शोरूम दिल्ली आंकी गई है, इसकी कीमत वेरिएंट की कीमत से 40000 प्रीमियम है।
Mahindra Thar Earth Edition Launch Date In India
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन न्यू भारत में लांच होने के लिए तैयार हैं, महिंद्रा थार का मॉडल तैयार हो चुका है, और यह भारत में अनुमानित तौर पर 14 अगस्त 2024 तक मार्केट में लॉन्च हो जाएगी, इसकी लॉन्च डेट भारत में यही रखी गई है, पर आपके नजदीकी शोरूम पर कब तक आती है, इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
Mahindra Thar Earth Edition System
आप लोग यह सोच रहे होंगे कि महिंद्रा थार में अर्थ एडिशन क्या है ? आप सभी को बता दें, अर्थ एडिशन में एक नया डेजर्ट फ्यूरी रंग विकल्प के साथ आप लोगों को देखने को मिलने वाला है, जो की कई सारे परिवर्तन करता है, इसमें कई जगहों पर नए ग्राफिक्स के साथ साइड में भी पिलर्स के पास अर्थ एडिशन की बैचिंग मत ब्लैक फिनिश में दी जाने वाली है।
अथवा नया सिल्वर एलॉय व्हील्स के साथ OVRCMऔर ग्रिल में बेंच कलर मिलने वाले हैं, इसके अलावा Mahindra Thar Earth Edition में आपको वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग तरीके बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Mahindra Thar Earth Edition Design
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन का डिजाइन अगर आप लोग देखे तो अंदर की तरफ Cabin में कई परिवर्तन आप लोगों को दिखाई देने वाले हैं, इसमें नई बेंच कंट्रास्ट सिलाई के साथ नया डुएल टोन लीटर सेट एफॉल्सट्री मिलने वाला है, इसके साथ में AC इवेंट सराउंड, सेंट्रल कंसोल और डोर पैनल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील पर भी बेंज रंग के साथ हाईलाइट करके दिया गया है, और बाहर का लुक भी बहुत शानदार इसका दिखाई देगा।
Mahindra Thar Earth Edition Specification
थार अर्थ एडिशन के फीचर्स की बात करें तो, बोने के नीचे से संचालित करने के लिए आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के वेरिएंट में इसको भारतीय मार्केट में पेश किया गया है, आप सभी को बता दें।
कि 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जिसमें आपको पावर 152 PS और टॉर्क 300 Nm के साथ ट्रांसमिशन 6 स्पीड MT 6 स्पीड AT गियर बॉक्स दिया जाने वाला है, दूसरे वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल में आप लोगों को पावर 132 PS और टॉर्क 300 Nm के साथ ट्रांसमिशन 6 गियर MT 6 स्पीड AT के साथ वेरिएंट में देखने को मिलेगा।
Mahindra Thar Earth Edition Colour
कलर वेरिएंट की बात करें तो, थार में आप लोगों को कई सारे कलर वेरिएंट के हिसाब से मिल जाते हैं, तो 5 डिफरेंट वेरिएंट कलर्स आप लोगों के लिए अवेलेबल है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, Rage Red, Aqua मरीन, नपोली ब्लैक, और Deep Gray यह कलर आप लोगों को इसकी प्राइस के हिसाब से अलग-अलग मिल सकते हैं।
नोट: महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को केवल और केवल 4/4 संस्करण के साथ उपलब्ध करवाया गया है, जबकि इसके नॉर्मल वेरिएंट में 4/2 की सुविधा भारतीय मार्केट में अवेलेबल है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई है, तो Mahindra Thar Earth Edition Launch आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें और नीचे दिए गए दूसरे आर्टिलों पर भी नजर डालें धन्यवाद।
यहाँ भी पड़े:-