Maharani Season 3 Web Series Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ही जल्द धमाकेदार महारानी वेब सीरीज का Maharani Season 3 लेकर आ रहा है, महारानी वेब सीरीज के पहला भाग सीजन 1 और सीजन 2 बहुत ही जबरदस्त रहे हैं, हुमा कुरैशी बॉलीवुड मे एक खास पहचान के लिए जानी जाती हैं, महारानी वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर में हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारत के किरदार में दमदार लग रही है, तथा हुमा कुरैशी की पॉलिटिक्स ड्रामा वेब सीरीज का इंतजार दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से है, हुमा कुरैशी अपनी एक्टिंग के लिए बहुत ही चर्चित है, महारानी सीजन 3 कब रिलीज होगा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पड़े।
Maharani Season 3 Story
Maharani Season 3 जबरदस्त वेब सीरीज की Story की बात की जाए तो, हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में एक बार फिर महारानी सीजन 3 में जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने के लिए वापस आ रही है, रानी भारती जेल में होती है, और वह अनपढ़ न रहकर 12 वीं पास हो जाती है, और बीमा जेल में जाकर ताने कसता है, कि रानी भारती को 15-20 साल तक अब जेल में ही गुजारने है।
तो वह ग्रेजुएशन और PHD भी कर सकती है, आधा बिहार रानी भारती का कट्टर दुश्मन बन चुका है, बाहर की दुनिया में राजनीति चल रही है, और रानी भारती के बच्चों पर हमला किया जाता है, और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, एक बार फिर से रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी सबका दिल जीतने आ रही है, महारानी सीजन 3 मे। नया बिहार ,आसमान में भरेगा उड़ान न्याय हो या बदल एक ही बात है, ऐसे डायलॉग ट्रेलर में दिखाए गए हैं।
Maharani Season 3 Casting
Maharani Season 3 इस जबरदस्त वेब सीरीज की Casting के बारे में बात करें तो, मुख्य किरदार यानी की रानी भारती के रूप में हुमा कुरैशी तथा विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, अमित सियल, तथा कानी कुसरूती मैं महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, तथा अहम किरदार सुनील पांडे, अनुजा साठे, सोहम शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे जबरदस्त कलाकार अपनी अपनी भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।
Maharani Season 3 Release Date
Maharani Season 3 धमाकेदार वेब सीरीज की Release Date के बारे में बात की जाए तो, महारानी वेब सीरीज के सीजन 1 और सीजन 2 बहुत ही जबरदस्त रहे हैं और यह सोनी लिव पर रिलीज किए गए हैं, तथा Maharani Season 3 Sony LIV पर 7 March 2024 को रिलीज किया जाएगा।
हमारे द्वारा दी गई इस दमदार वेब सीरीज महारानी सीजन 3 की जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें तथा कमेंट करके जरूर से जरूर बताएं धन्यवाद।
Read More:-