Maamla Legal Hai Release Date In India 2024: मामला लीगल है वेब सीरीज बहुत ही मजेदार और दिलचस्प होने वाली है, इस वेब सीरीज में आपको कलाकार रवि किशन एक्टिंग की दुनिया में वापस कदम रखते हुए नजर आएंगे, यह वेब सीरीज जौली LLB तथा जौली LLB 2 ट्रेंड को आगे बढ़ाने का रवि किशन ने जिम्मा उठाया है।
दर्शक रवि किशन को दोबारा देखने के लिए बहुत उत्साहित होंगे, और इस Web Series का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, मामला लीगल है का ट्रेलर देखकर आप और उत्साह से भर उठेंगे, और इस वेब सीरीज को देखने के लिए आप बेताब हो जाएंगे, तो इस Web Series Release Date जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बन रहे।
Maamla Legal Hai Story
Maamla Legal Hai जबरदस्त वेब सीरीज की Story के बारे में बात की जाए तो, यह एक कोर्ट रूम ड्रामा कॉमेडी है, इसमें दिल्ली के एक गांव पटपड़गंज के District Court का ताना-बाना आपको देखने को मिलेगा तथा, पता आप इसमें देखेंगे की किस तरह से कॉमेडी पंचलाइन की तरफ से कॉमेडी के फव्वारे उड़ाई जा रहे हैं।
तथा दूसरी साइड वीड़ी त्यागी जो की पटपड़गंज वर एसोसिएशंस के अध्यक्ष है, जो कानून के दावपेच अपने जबर्दस्त अंदाज से सीखते हुए नजर आएंगे। तथा मामला लीगल है का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे अपने Official YouTube पर Netflix India ने शेयर किया है।
Maamla Legal Hai Casting
Maamla Legal Hai शानदार वेब सीरीज की Casting की बात की जाए तो, इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आपको इसमें वीड़ी त्यागी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, तथा नाइला ग्रेवाल – अनन्या श्रॉफ की भूमिका निभाते हुई नजर आएगी, यशपाल शर्मा, अंजुम बन्ना, निधि बिष्ट, तथा अनंत वी जोशी क्योंकि 12 वीं फेल के प्रसिद्ध कलाकार हैं, यह अपनी भूमिका अपने-अपने अंदाज में शानदार तरीके से निभाते हुए नजर आएंगे।
Mamla Legal Hai Release Date
Mamla Legal Hai जबरदस्त Web Series को देखने के लिए दर्शक बहुत ही बेताब है, तथा रवि किशन का वापस कम बैक देखने के लिए दर्शन बहुत उत्सुक है और इसकी रिलीज डेट जन के लिए बहुत ही बेताब है, यह वेब सीरीज आपको 1 March 2024 को OTT Platform Netflix पर आसानी से ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी।
हमारे द्वारा दी गई Maamla Legal Hai Release Date In India 2024 जबरदस्त वेब सीरीज की जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें तथा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
Read More:-