Lava Blaze Curve 5G गरीबों के बजट में हुआ लॉन्च, कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन, फीचर देख उड़ जायेंगे होश

Payal Sharma
4 Min Read

Lava Blaze Curve 5G: लावा कंपनी अपने Lava Blaze Curve 5G को लांच कर रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 6.67 inch का Big Display HD+ Curved AOLED Screen Display के साथ 256 GB Internal Memory में यह मोबाइल फोन 64 Megapixel कैमरे के साथ मार्केट में आ रहा है।

Lava Blaze Curve 5G Price

लावा ब्लेज कर्व 5G मोबाइल फोन की कीमत भारतीय बाजार में वेरिएंट के मुताबिक Price 17,999/- Expected 8GB + 128 GB के लिए रखी गई है, इसके अलावा 8GB + 256 GB मॉडल के लिए 18,999/- प्राइस रखी गई है, या आपको Amazon वेबसाइट पर दिखाई देगा।

Lava Blaze Curve 5G Launched

लावा ब्लेज कर्व 5G भारतीय बाजार में 11 मार्च 2024 (Expected) को दिखाई देने वाला है, इस तरह की खबर सामने आई है।

Lava Blaze Curve 5G Specifications

Lava Blaze Curve 5G Specifications
Lava Blaze Curve 5G Specifications

अगर पूरी तरह से स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Lava Blaze Curve 5G के अंदर आपको 6.67 inch Display, 2400*1080 Pixel Resolution के साथ फुल HD+ Curved AMOLED Display दी जाने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz, 800 Nits पिक ब्राइटनेस पर रहेगा, मोबाइल फोन Android 13 पर लॉन्च हो रहा है, और इसको आप Android 14 और 15 में Ugrade कर सकते हैं।

मोबाइल फोन में आपको Triple Rear Camera 64 Megapixel + 8 Megapixel + 2 Megapixel दिया जा रहा है, साथ में Selfie के लिए 32 Megapixel फ्रंट कैमरा रहेगा इसके अलावा मोबाइल फोन में धांसू बैटरी 5000 mAh और 33 Watt का फास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम नैनो + नैनो, यूएसबी C टाइप के चार्जर इसके अलावा 5G सपोर्टेड इन इंडिया 4G, 3G, 2G अलसो सपोर्टेड रहने वाला है।

Lava Blaze Curve 5G Special Offers

लावा ब्लेज कर्व 5G मोबाइल फोन पर आप लोगों को अगर ऑफर चाहिए, तो अभी बता दें कि इसमें कोई ऑफर दिखाई नहीं दे रहा है, पर 11 मार्च 2024 को यह मोबाइल फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर लाइव सेल होने वाला है, वहां पर आप इसके ऊपर चेक कर सकते हैं, आपको Maximum ₹1000/- से ₹1500/- तक का डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड पर मिल सकता है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगी है, तो Lava Blaze Curve 5G आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *