IQOO Z9 Turbo: गेमिंग प्रोसेसर स्मार्टफोन मचाने वाला है धूम, इस दिन होगा लॉन्च

Rajesh Singh
5 Min Read

IQOO Z9 Turbo: मोबाइल फोन की बेहतरीन ब्रांडिंग को लॉन्च करने में IQOO बिल्कुल पीछे नहीं है, हाल ही में IQOO कंपनी ने अपने न्यू मोबाइल फोन IQOO Z9 Turbo को लॉन्च करने की बात की है, आप सभी को बता दे कि यश मोबाइल फोन बहुत ही बेहतरीन है।

इसके फीचर्स आप लोगों को Android V 14 परफॉर्मेंस में 6.78 inch का AMOLED Screen Big Dsplay आपको दिया जाना है, जो की Dual Rear Camera 50 मेगापिक्सल के साथ में मिलेगा अगर आप भी चाहते हैं, इस मोबाइल फोन की Price, Launch Date और स्पेसिफिकेशन जानना तो, आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

IQOO Z9 Turbo Price (Expected)

IQOO कंपनी के बेहतरीन 5G स्मार्टफोन IQOO Z9 Turbo की भारतीय मार्केट में स्टार्टिंग Expected Price 34,990/- रुपए रखी गई है।

IQOO Z9 Turbo Launch Date (Expected)

5G न्यू ब्रांड कलेक्शन का यह बेहतरीन IQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन आप लोगों को भारतीय बाजार में अप्रैल 2024 के मिड में दिखाई दे सकता है, सबसे पहले यह आपको ई-कॉमर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल रहेगा।

IQOO Z9 Turbo Color

मोबाइल फोन के ज्यादा वेरिएंट सामने नहीं आए हैं, फिर भी आप सभी को बता दें की कलर वेरिएंट के मुताबिक इसके अंदर Graphene Blue, Brushed Green दो कलर आप लोगों को बेहतरीन लुक के साथ में दिए जाने वाले हैं।

IQOO Z9 Turbo Review & Specification

मोबाइल फोन का रिव्यू पढ़ने के बाद में काफी लोगों ने इस बुक करने की सोच लिया है, क्योंकि मोबाइल फोन के अंदर बेहतरीन ही क्वालिटी के फीचर्स आपको दिए जाने वाले हैं, जिसमें फोन की बड़ी स्क्रीन साइज को बढ़ाने के लिए 6.78 inch का AMOLED Screen जिसका रेजोल्यूशन 1280*2700 पिक्सल होने वाला है, जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा और डिस्पले टाइप पंच होल डिस्पले आपको दी जाने वाली है।

IQOO Z9 Turbo Review
IQOO Z9 Turbo Review

पिक्चर्स की क्वालिटी बढ़ाने के लिए Dual Rear Camera With IOS आपको मिलने वाला है, जो की 50 Megapixel + 2 Megapixel का होगा, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग Resolution 1080P@60FPS होने वाला है, साथ में ही सेल्फी के लिए बेहतरीन 32 Megapixel Front Camera दिया गया है, जो की Sony IMAX882 (50MP) है।

फोन के परफॉर्मेंस और टेक्निकल बात करें तो इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset 3GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ में यह मोबाइल फोन आपको Android v14 पर बेस्ट रहेगा, और इसके अंदर आपको 8GB RAM + 8GB Vertual RAM, 256GB इनबिल्ट मेमोरी इंटरनल मेमोरी के रूप में दी जाने वाली है।

साथ में फोन के अंदर 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्टेड इन इंडिया 4G, 3G, 2G अलसो सपोर्टेड रहेगा, मोबाइल फोन की जिंदगी बढ़ाने के लिए इसमें 6000 mAh कैपेसिटी वाली बिग बैटरी USB Type C, 67 Watt फ्लैश चार्जिंग के साथ में रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन भी अवेलेबल कराया गया है।

Fact

मोबाइल फोन के वर्चुअल फैक्ट की बात करें तो, इसके अंदर आपको मेमोरी कार्ड हाइब्रिड Up to 1TB तक का हो सकता है, इसके अलावा ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे मोबाइल फोन में आपको डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले का 441 PPI , 1 1800 nits ब्राइटनेस के साथ में DT-Star2 Plus Glass Protection दिया जाने वाला है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो IQOO Z9 Turbo आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
Hi i am Rajesh Singh From Sheopur District (MP), I Have Done Polytechnic Diploma Also Done B.Tech Engineering From MITS Collage Gwalior, 3 Year Exp. In Content Writing Field, Also Manage Google Analytic & Google Search Console. Also.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *