IBPS Clerk 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है, आप सभी को बता दें, कि आईबीपीएस क्लर्क की होने वाली सभी परीक्षाएं 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को हो सकती है, मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जा सकती है, ऐसे ही जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें की मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी और इससे संबंधित आईबीपीएस क्लर्क 2024 की जो भी सूचनाओं हैं, जुलाई 2024 में जारी कर दी जाएगी, अगर आप भी चाहते हैं, IBPS Clerk 2024 की पूरी जानकारी तो इस आर्टिकल को नीचे तक स्क्रोल जरूर करें।
IBPS Clerk 2024 Updates
महत्वपूर्ण बातों की ओर ध्यान दिया जाए तो, IBPS Clerk 2024 की अधिसूचना अभी जारी कर दी गई है, फाइनल अधिसूचना आईबीपीएस क्लर्क 2024 जुलाई 2024 में जारी कर दी जाएगी, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इस परीक्षा के लिए बैंकों में मिलने वाले खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, इसलिए आईबीपीएस क्लर्क 2024 परीक्षा आयोजित की जा रही है, आप सभी को बता दें कल की 11 भाग लेने वाले हैं, जो आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं, जो भी स्टूडेंट स्नातक उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2024 को क्लियर करेंगे तथा Mains और इंटरव्यू को क्लियर करेंगे उसके बाद में वह चयनित होंगे, और अपने-अपने बैंकिंग डिपार्टमेंट के सेक्टर में जॉब का सकते हैं।
IBPS Clerk 2024 Important Highlight
IBPS Clerk 2024 Exam की कुछ महत्वपूर्ण बातें, आप लोगों को नीचे बताई गई है, तो आप इन्हें इस टेबल में आसानी से समझ सकते हैं-
Exam Highlight | Exam Details |
---|---|
Exam Name | IBPS Clerk |
Conducting Body | Institute of Banking Personnel Selection |
Level Of Exam | National Level |
Frequency Of Exam | Annually |
Mode of Exam | Online Mode |
Exam Charge | INR 850 for General & OBC, NR 175 for SC/ST/PWD |
Exam Time | 60 minutes, Mains: 160 minutes |
Marks | 100 marksMains: 200 marks |
Questions | 100Mains: 190 |
Medium of Exam/Language | English, Hindi and 13 Regional Languages |
Exam Purpose | To select Candidates for the clerical cadre post |
Original Website | https://www.ibps.in/ |
Contact Details | 1800 222 366, 1800 103 4566 |
IBPS Clerk 2024 Notification
आईबीपीएस क्लर्क 2024 एग्जाम का PDF नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है, इस पीडीएफ के अंदर आप लोगों को कुछ इंर्पोटेंट टर्म्स को बताया गया है, जैसे की एग्जाम डेट, एग्जाम पैटर्न, एलिजिबिलिटी, वैकेंसी, प्रोविजनल एलॉटमेंट प्रोसेस आदि सभी चीजों को कैंडिडेट के माध्यम से बताया गया है, तो कैंडिडेट इसे आसानी से चेक कर पाएंगे और अपने IBPS Clerk 2024 के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
IBPS Clerk 2024 Exam Date
आईबीपीएस क्लर्क 2024 की Expected Exam Date आप सभी के सामने नीचे टेबल में दर्शी गई है-
Events | Dates |
---|---|
Notification | July – 2024 |
Application form | July – 2024 |
Prelims exam | 24, 25, & 31-Aug-2024 |
Mains exam | 13-Oct-2024 |
How To Submit IBPS Clerk 2024 Application Form
आईबीपीएस क्लर्क 2024 एप्लीकेशन फॉर्म के डेट सामने आ चुकी है, जुलाई 2024 के अंदर इस आपके सामने लिंक प्रोवाइड कर दी जाएगी आप सभी को बता दें नोटिफिकेशन के अंदर Application Form Fees – 850 रुपए जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के लिए रखी गई है, इसके अलावा 175 रुपए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए अंकित किए गए हैं, इसके चलते स्टेप बाय स्टेप इनफॉरमेशन हमने आपको नीचे दिए जिसे आप ध्यानपूर्वक पड़े –
1. सबसे पहले आप लोगों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद में आप लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए IBPS Clerk 2024 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. रजिस्ट्रेशन होने के बाद में IBPS Clerk Application Form 2024 ओपन हो जाएगा।
4. फार्म के अंदर आप लोगों को डॉक्यूमेंट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इंप्रेशन और राइटिंग डिक्लेरेशन फॉर्म सभी को सत्यता पूर्ण भर के सबमिट करना होगा।
5. एप्लीकेशन फॉर्म की कैटिगरी के माध्यम से Fees Pay करनी होगी।
6. पेमेंट कट जाने के बाद में प्रिंट आउट को अपने पास में रखें और एप्लीकेशन नंबर को ध्यान रखें।
Note: जो भी इच्छुक विद्यार्थी इस IBPS Clerk 2024 के अंदर हिस्सा लेना चाहता है, अपना परीक्षा फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म 2024 सत्यता पूर्ण भरें क्योंकि इसमें कोई भी गलती होती है, उसके जिम्मेदार आप स्वयम रहेंगे, आपके फोटोग्राफ, सिग्नेचर, डॉक्यूमेंट थंब इंप्रेशन सत्यता पूर्ण होना चाहिए और आपका दिया गया हैंडराईटिंग डिक्लेरेशन फॉर्म आप ही का होना चाहिए, एडरवाइज कोई भी गलती पाई जाती है, तो इसके जिम्मेदार आप खुद रहेंगे।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो इस IBPS Clerk 2024 आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो आईबीपीएस क्लर्क 2024 के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं, धन्यवाद।
Read More