Hyundai Creta N Line हुंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, नए रंग रूप के साथ Features भी काफी शानदार है

Payal Sharma
5 Min Read

हुंडई कंपनी ने अपनी Hyundai Creta N Line Facelift 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, 11 मार्च 2024 को हुंडई कंपनी की बेहतरीन SUV Car आप लोगों को भारतीय बाजार की कई शोरूम में दिखाई देने लग गई है।

SUV के नए सेगमेंट में आपको 2 वेरिएंट दिखाई देने वाले हैं, जिसमें N8 और N10 को डिफरेंट टाइप से बताया गया है ,और Features भी काफी शानदार है, सही तरह से जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Hyundai Creta N Line Facelift Price in India (Expected)

Hyundai Creta N Line Facelift Price in India (Expected)
Hyundai Creta N Line Facelift Price in India (Expected)

हुंडई कंपनी ने अपनी Hyundai N Line Facelift 2024 को नए 2 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत वेरिएंट के हिसाब से (Expected) 16.82 Lacs रुपए से 20.82 Lacs रुपए (Expected) तक Ex- Showroom जाती है, ध्यान रहे यह प्राइस सूत्रों के मुताबिक दी गई जानकारी के अनुसार है, इसमें थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है।

Hyundai Creta N Line Colors

एसयूवी के न्यू सेगमेंट में आप लोगों को बेहतरीन कलर वेरिएंट ऑप्शन में मिलने वाले हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं – Thunder Blue with Abyss Black roof, Atlas White with Abyss Black roof, Atlas White, Abyss Black, Titan Grey Matte and Shadow Grey with Abyss Black roof. यह सारे कलर्स आपको अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग प्राइस पर मिल जाएंगे।

Hyundai Creta N Line Cabin & Features

Hyundai N Line Facelift 2024 में नए तौर पर आपको स्टेरिंग व्हील्स और गियर शिफ्टर दिए गए हैं, इसके अलावा अंदर की ओर केबिन में बिल्कुल न्यू लेदर का प्रयोग कर लाल सेगमेंट में दिखाया गया है, इसके अलावा हुंडई ने इस फेसलिफ्ट के अंदर 10.25 इंच टच स्क्रीन Inforntment सिस्टम और इसके अलावा 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम को अलग अंदाज में पेश किया है, साथ में वायरलेस एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल करप्ले कनेक्टिविटी को दिया गया है।

अन्य हाईलाइट में इसे पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाला ड्यूल डैश केम कैमरा आप लोगों को दिया जाने वाला है।

Hyundai Creta N Line Cabin & Features
Hyundai Creta N Line Cabin & Features

Hyundai Creta N Line Safety Features

सुरक्षा सुविधा में से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एड्रेस टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाने का दावा किया है, एडीडास तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाय भी एसिस्ट, लाइन में बनाए रखना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाने वाला है।

Hyundai Creta N Line Engine Formation

हुंडई की इस बेहतरीन SUV में आपको बोनट के नीचे 1.5 L टर्बो इंजन दिया गया है,जो की 160 BHP की पावर के साथ 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, यही इंजन आप लोगों को Creta की टॉप वैरियंट में ही देखने को मिलेगा, इंजन के साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा आपको बताएं तो दूसरे वेरिएंट में 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है, साथ में हुंडई कंपनी यह दावा करती है, कि यह इस बेहतरीन सेगमेंट के साथ में 18.5 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगी है, तो इस Hyundai Creta N Line Facelift 2024 आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *