Hyundai Creta Facelift 2024 हुंडई भारतीय बाजार में नए साल की शुरुआत अपनी नई जनरेशन के साथ हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है।
हुंडई मोटर ने अपनी भारत में पहली बार दूसरी पीढ़ी Hyundai Creta को 2020 में लॉन्च किया था उम्मीद है अब इस बार 16 जनवरी 2024 को हुंडई क्रेटा बाजार में लांच होने वाली है।
Hyundai Creta Facelift Design
Hyundai Creta के डिजाइन के हम अगर बात करें तो इसका डिजाइन बहुत ही शानदार होने वाला है हालांकि भारतीय बाजार में लांच होने वाली है हुंडई क्रेटा से फेसलिफ्ट में कुछ परिवर्तन करने वाली है इसके सामने एक नया डिजाइन किया गया है।
एलईडी हेडलाइट के साथ और आपको डीआरएल और अधिक बड़े चकोर आकर के गिल्स मिलने वाले हैं साथ ही साथ आपको नए क्रोम फिनिशिंग के साथ आपको सिल्वर स्पीड प्लेट और नया फोग लाइट भी मिलने वाला है।
Hyundai Creta Facelift Cabin
इस गाड़ी में आपको बाहर की तरफ नहीं अंदर की तरफ आपको बहुत परिवर्तन देखने को मिलने वाला है इसे बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है डैशबोर्ड लेआउट के साथ सेंटर कंट्रोल और नई सीट के साथ आपको यह गाड़ी मिलने वाली है।
साथ ही साथ आपके केबिन में नया थीम देखने को मिलेगा फुटवियर लाइटिंग की सुविधा आपको इस गाड़ी में मिलने वाली है केविन पुरानी जनरेशन की तुलना में बहुत ही ज्यादा लग्जरी होने वाली है।
Hyundai Creta Facelift Features list
Hyundai Creta में आप लोगों को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा 10.25 inch digital instrument cluster के साथ में वायरलेस एंड्राइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिखाई देने वाली है इसके अलावा हाईलाइट में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के आगे आपको देखने को मिलेगी।
हवादार सीट पेनडॉर्मिक सनरूफ नबी एंड लाइटिंग वायरलेस मोबाइल चार्जिंग ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल साथ में देखने को मिलेगा इसके अलावा अगर आप सीजन वाइस गर्मी के सीजन की बात करें तो कई फीचर्स के साथ भी आप लोगों को नई-नई चीज़ इसमें मिल जाएगी।
Hyundai Creta Facelift Engine
कुछ ही टाइम में आने वाली हुंडई क्रेटा के आगे के बुने के इंजन विकल्प के साथ पेश करने वाली है हुंडई क्रेटा 2024 को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है इसके बारे में हमने कुछ इनफॉरमेशन निकालिए जो कि नीचे दी गई है।
Specification | 1.5-litre N.A. Petrol | 1.5-litre Turbo-petrol | 1.5-litre Diesel |
---|
Power (PS) | 115 | 160 | 116 |
Torque (Nm) | 144 | 253 | 250 |
Transmission6-speed MT, CVT6-speed MT/ 7-speed DCT6-speed MT/ 6-speed AT
Hyundai Creta Facelift Price in India
न्यू हुंडई क्रेटा फेस लिस्ट कि भारत में प्राइस की बात करें तो करीबन 10.50 लख रुपए से एक्स शोरूम से शुरू होने वाली है ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है माना जा रहा है कि इसकी कीमत अभी के वर्तमान मॉडल से प्रीमियम हो सकती है।
Read More –