Honor 100 Pro: मार्केट में आ रहा है धूम मचाने 12 GB RAM के साथ यह स्मार्टफ़ोन, 50MP सेल्फी कैमरा

Vishnu Singh
4 Min Read

हॉनर कंपनी अपने बेहतरीन 5G स्मार्टफोन Honor 100 Pro को लॉन्च करने जा रही है, बता दे की 2024 में यह मोबाइल फोन 12 GB RAM के साथ ट्रिपल कैमरा आपको देने वाला है।

Honor 100 Pro में आपको 6.78 inch का बिग डिस्प्ले, Octa Core सीपीयू के साथ दिया जाएगा, अगर आप भी चाहते हैं, इस मोबाइल फोन का Price , लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन तो आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Honor 100 Pro Price (Expected)

भारतीय बाजार में इस मोबाइल फोन की कीमत क्वालिटी के हिसाब से काफी रेलेवल है, क्योंकि हॉनर 100 प्रो आप लोगों को Expected Price 39,990/- में मार्केट में दिखाई देगा।

Honor 100 Pro Launch Date (Expected)

लॉन्च डेट की बात करें तो Honor 100 Pro आप लोगों को बहुत ही जल्द 15 May 2024 से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने लगेगा यह इसकी रिलीज डेट मानी जाती है।

Honor 100 Pro Color

कलर के वेरिएंट काफी शानदार रखे गए हैं, Honor 100 Pro में आप लोगों को मनोनीत पर्पल, बटरफ्लाई ब्लू, मून शैडो व्हाइट, ब्राइट ब्लैक जैसे कलर वेरिएंट ऑप्शन में दिखाई देंगे।

Honor 100 Pro Color
Honor 100 Pro Color

Honor 100 Pro Review & Specification

Honor 100 Pro का स्पेसिफिकेशन पर अगर नजर डालें तो, आप लोगों को इस बेहतरीन 5G स्मार्टफोन के अंदर 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दी जाने वाली है, साथ में शानदार 6.78 Inches डिस्प्ले जो कि OLEAD है, और रेजोल्यूशन 1224*2700 PX (FHD+ ) होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Honor 100 Pro Review
Honor 100 Pro Review

मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा 50 MP + 12 MP + 32 MP रखा गया है, इसके अलावा सेल्फी के लिए बिग 50 Megapixel Front Camera दिया गया है, मोबाइल फोन की जिंदगी बनाने के लिए LI- Polymer की 5000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी आप लोगों को दी जाने वाली है।

जो की क्योंकि चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग में मिलेगी इस मोबाइल फोन में आप लोगों को 5G सपोर्टेड इन इंडिया 4G, 3G, 2G अलसो सपोर्टेड रहेगा, साथ में मोबाइल को बेहतरीन टेक्निकल बनाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं, इसके अलावा मोबाइल फोन का परफॉर्मेंस Android V13 पर निर्भर रहेगा, जिसका Processor क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 2 और CPU ऑक्टा कोर होने वाला है।

Fact

मुख्य तौर पर फैक्ट की बात करें तो, इस मोबाइल फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा आपको दिया जाने वाला है, और यह मोबाइल फोन बहुत ही लाइट वेट में आप लोगों को 195 ग्राम्स का मिलेगा जिसमें आपको कलर वेरिएंट अलग-अलग दिए गए हैं।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगी है, तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यहाँ भी पड़े:-

Share This Article
वंश सिंह इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं, हमारे इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी हुई सभी जानकारी मिलती है, हमारा लक्ष्य है की इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी आपको मिलती रहे हर रोज धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *