Farzi Number Block Kaise Kare: आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम चालू हैं, अगर जो सिम चालू है, आप उसे Use नहीं करते तो आपके साथ में बहुत बड़ा Scam हो सकता है, आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है, आप पुलिस के पकड़ में आ सकते हो।
Farzi Number Block Kaise Kare फर्जी सिम को बंद करना चाहते हो, और आपके आधार कार्ड आईडी पर कितनी सिम चालू हैं, या फिर जो सिम चालू है, उसे आप Use नहीं करते उसे बंद करना चाहते हैं, तो आप लोगों को इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ना होगा।
फर्जी सिम से हो सकता है – फ्रॉड
अगर आपके पास 2 सिम है, और आपके आधार कार्ड पर उसके अलावा कई दूसरी सिम चालू है, तो उस सिम का एक्सेस आपके पास नहीं है, किसी और व्यक्ति उस सिम का उपयोग कर रहा है, तो आपके पास पुलिस आ सकती है।
उदाहरण के तौर पर बताया जाए, तो किसी भी व्यक्ति ने आपका आधार कार्ड कभी गुम हो या फिर किसी भी जरिए से आपका आधार कार्ड से सिम ली है, वह सिम आपके पास नहीं है, तो वह व्यक्ति किसी भी टाइप का फ्रॉड करता है, तो उसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है, और पुलिस के पकड़ में सीधे आप लोग आने वाले हैं।
जी हम आपको बता दें, कि ऐसे कई सारे Scam आजकल किया जा रहे हैं, तो इनसे बचने के लिए आप लोगों को अपने फर्जी नंबरों को बंद करना अनिवार्य होगा और आपके आधार कार्ड पर आपके बिना Use किया कोई दूसरा आपके नंबरों को उसे कर रहा है, तो उसे चीज को आपको बंद करना होगा नहीं तो आप लोग बहुत बड़े Scam में फंस सकते हैं।
कैसे होगी पुलिस कार्यवाही
आपके ऊपर पुलिस कार्यवाही हो सकती है, और आप एक मुजरिम घोषित हो सकते हो Scamer घोषित हो सकते हो या फिर फ्रॉड घोषित हो सकते हो, आपको बता दें कि अगर आपके मोबाइल नंबर आप किस आधार कार्ड आईडी पर लिए गए हैं, और वह सिम आपने बंद कर दी है, या फिर चोरी छुपे आपका आधार कार्ड पर किसी और ने नई सिम का उपयोग नए नंबर का उपयोग किया है।
वह किसी भी तरह का उसे Scam करता है, तो सीधा पुलिस आपको पकड़ेगी और आपको ही जेल के अंदर डालेगी जी हां बिल्कुल सत्य बात है, कि इस तरह की कई सारी घटनाएं आजकल दुनिया में चल रही हैं, जिनका असर सीधा आपकी जिंदगी पर पढ़ सकता है, और पुलिस आपको भी पड़ सकती है, तो इन Sim को जल्दी से आप लोगों को बंद कर लेना है।
How to Block Farzi Sim (Farzi Number Block Kaise Kare)
अब आपको बता दें, कि आपका आधार कार्ड से चल रहे फर्जी नंबरों को आप लोग बंद करना चाहते हैं, तो आप लोगों को हमने यहां पर प्रक्रिया दिया है, जिसको देखकर आप लोग अपनी फर्जी सिम नंबर को आसानी से बंद कर सकते हैं, और आप भी बिल्कुल सटीक और सत्यता के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
फर्जी सिम बंद करने का प्रोसेस (Farzi Number Block Kaise Kare)
फर्जी सिम नंबर को बंद करना या ब्लॉक करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे बताया गया है –
1 .सबसे पहले आपको दिए गए बटन पर क्लिक करना है।
2. भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट आपके सामने ओपन होगी।
3. इस आधिकारिक वेबसाइट में आपको नीचे Scroll करना है।
4. एक Mobile Number डालने का Option आएगा, उसमें मोबाइल नंबर डालें और Captcha को Fill करें और सबमिट कर। दें।

5. OTP आपके मोबाइल नंबर पर जाएगा, OTP को Fill करें और Submit कर दें।
6. आपके सामने पूरा रिजल्ट आ जाएगा, जितनी Sim आपके Aadhaar Card से ली गई हैं, आप सभी को यहां पर देख सकते हैं।
7. अब आप जो सिम Use नहीं करते जो भी Farzi Sim आपका नाम पर चल रही है, उन पर Click करके Not My Number पर क्लिक करेंगे और सभी को सबमिट कर देंगे।
8. इस तरह से आपका नाम पर चल रही Farzi Number Block हो जाएगी।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो Farzi Number Block आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।