Elvish Yadav Case Again: यूट्यूबर एलविश फिर से फंसे Case में, इस बार ED ने काटी FIR

Payal Sharma
5 Min Read
Elvish Yadav Case Again

Elvish Yadav Case Again: यूट्यूबर एलविश यादव के खिलाफ फिर से एक और कैसे कर दिया गया है, आप सभी को बता दें इस बार ED ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया है, ED को एल्विस के पास में कई सारी लग्जरी कारों का काफिला देखने को मिला ऐसी जानकारी प्राप्त होती है।

सांप के जहर से जुड़े मामलों में पहले से ही एलविश यादव के ऊपर कई सारी कार्रवाई हो चुकी हैं, पर अब Elvish Yadav Case Again उन्हें सूचनाओं में कुछ और महत्वपूर्ण चीज सामने निकल कर आ रही है, जिसमें दोबारा से उन पर ED ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में फिर से केस दर्ज कर लिया है।

किस आधार पर हुई, Elvish पर दोबारा FIR

आप सभी को बता दें, कि यूट्यूबर एलविश यादव के खिलाफ पहले से ही सांप के जहर से जुड़ी कुछ कैसे चल रहे थे, वहीं अभी फिलहाल ED ने Money Laundaring Act के तहत लखनऊ में फिर से केस दर्ज कर लिया है, एडिशनरों के मुताबिक बताया कि इन तथ्यों और नोएडा में दर्ज FIR को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है, उसकी Inquiry चल रही है, ED एल्विस को समन भेज कर उससे पूछता कर सकती है, और यह कार्य बहुत ही जल्द होने वाला है। Elvish Yadav Case Again

Elvish Yadav Case Again – ED

OTT सीजन 2 के विनर एलविश यादव पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सांपों के जहर से जुड़ी सप्लाई को मध्य नजर रखते हुए दोबारा से लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, आप सभी को बता दें, कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विस क्यों अन्य लोगों के खिलाफ दायरे में एक FIR और आरोप पत्र का संजाल देने के लिए प्रिवेंशन मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है, कि ED की टीम इलेविश यादव और इस मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ भी कर सकती है, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से जुड़ा हुआ है, ऐसी शंका जताई जा रही है, अब पूरा मामला ED के पास में पहुंच चुका है।

सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है, कि ED की टीम इलेविश यादव और इस मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ भी कर सकती है, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से जुड़ा हुआ है, ऐसी शंका जताई जा रही है, अब पूरा मामला ED के पास में पहुंच चुका है।

सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है, कि ED की टीम इलेविश यादव और इस मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ भी कर सकती है, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से जुड़ा हुआ है, ऐसी शंका जताई जा रही है, अब पूरा मामला ED के पास में पहुंच चुका है।

नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है, कि पशु अधिकार से जुड़े एक एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जो कि मामले में शामिल थे, उन्हें में से एल्विस यादव भी एक हैं

Elvish यादव पर हो सकती है, कार्रवाई

कुछ सूचनाओं के मुताबिक पता चला है, कि ED के हाथ में जब से यह मामला गया है, तो अब इसमें कुछ और कार्रवाई हो सकती है अभी फिलहाल ED ने इतना बताया है, कि वह एलविश यादव और इस केस से जुड़े सभी सूत्रों से पूछताछ करने की बात करिए बहुत ही जल्द इन पर एक्शन भी लेगा।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप लोग सहमत हैं, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Read More

Share This Article
My Self Payal Sharma I am From Delhi Sector 17 , I have Done My Collage From Delhi (B. Arctecture) , I have 3 Year Experience In Content Writing . & Also Manage Wordpress.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *