About US Welcome to SabKiJanKari.Com » इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में ?

मुझे बहुत खुशी हैं कि आप मेरे और मेरे ब्लॉग के बारे में जानना चाहते हैं दोस्तों मेरा Vishnu Singh हैं मेरी उम्र 24 हैं, मैं भी आप के तरह इंडिया का रहने वाला हूं मेरे शहर का नाम शेओपुर हैं जो कि मध्यप्रदेश में हैं, मैंने Website Designing, Affiliate Marketing के ऊपर कोर्स किया हैं और मैं हमेशा Google और Youtube से Internet से जुड़ी नई नई चीजें सीखता रहता हूँ।

मुझे टेक्नोलॉजी से बहुत प्यार है. इंटरनेट से जुड़ी Tips और Tricks खोजना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं साथ ही मुझे लिखने का भी शौक हैं इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों न अपने इस हॉबी को अपने मातृभाषा हिंदी में दूसरों तक पहुँचाया जाये. इसी वजह से मैनें 13-08-2018 से हिंदी में ब्लॉगिंग करना शुरू किया और अपने Readers को हिंदी में Internet व Technology से जुड़ी जानकारियां दे रहा हूँ।

जैसा कि आप जानते हैं इंटरनेट जानकारियों से भरा हुआ हैं बस जरूरत हैं कि उसमें अपने काम की जानकारी खोजेने की और उसे USE करने की जो लोग ब्लॉगिंग या दूसरा ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं, उनके लिए हमारा ब्लॉग एक अच्छा Choice हो सकता हैं।

मैंने Sab Ki Jankari को अगस्त 2023 में शुरू किया था मैं इस Website पर ब्लॉगिंग Tips, Website कैसे बनायें, अपने ब्लॉग पर SEO कैसे लगाए व SEO से जुड़ी जानकारी, Google के Webmaster Tools, Photoshop, Designing, इंटरनेट का यूज़ करके ऑनलाइन पैसे कमाने के Tips, नया अककॉउंट कैसे खोले, Youtube से पैसे कैसे कमाते है, Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये इन सभी चीजों की जानकारी हिंदी में शेयर करता हुँ।

SAB Ki JanKari Ka Mission

अगर इस वेबसाइट के मिशन के बारे में बात करे तो इस वेबसाइट का मिशन Internet से जुड़ी जानकारियां उन लोगो तक पहुँचना हैं जो इंटरनेट में Interest रखते हैं और जो इंटरनेट की जानकारियां हिंदी में पढ़ना चाहते हैं साथ ही ये Site उन लोगों के लिए भी फायदे मंद हो सकता हैं जो ऑनलाइन कंप्यूटर सीखना चाहते हैं।

इस वेबसाइट पर आप को हर रोज कुछ नया पढ़ने को मिलेगा जिससे हर रोज आप कुछ नया सिख सकेंगें. और वेसे भी आप को पता ही होगा कि सक्सेसफुल होने के लिए आप को हर दिन कुछ नया सीखना पड़ता हैं तो इस चीज में हमारी साइट आप की Help कर सकती हैं क्योंकि यहाँ पर हम Basic से लेकर Advance Level तक के इंटरनेट की जानकारी (Knowledge) शेयर करेंगे।

हमारे ब्लॉग का Core Objective आप को सरल शब्दों में इंटरनेट की जानकारी देना है. हमारा आर्टिकल यूज़र फ्रेंडली होता हैं. हमारे आर्टिकल में लिखे STEPS को फॉलो कर आप अपने प्रॉब्लम को आसानी से Solve कर सकते हैं।

आप इंटरनेट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई ऐसा टॉपिक हैं जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और उस टॉपिक का नाम बता सकते हैं जिसके ऊपर आप आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, अगर आप चाहे तो आप हमें सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते हैं।